सोमवार सुबह अमेरिकी नेवी जहाज एक ऑयल टैंकर से टक्करा गया। अमेरिकी नेवी जहाज यूएसएस जॉन एस मैक्केन इंडोनेशिया के पास मलक्का स्ट्रेट में टकराया। घटना के बाद अमेरिकी नेवी के 10 जवान लापता हैं। वहीं 5 जवान घायल बताए जा रहे हैं। जहाज अमेरिका के सातवें बेड़े का हिस्सा था। सातवां बेड़ा जापान के योकोसुका में तैनात रहता है।

मलक्का स्ट्रेट, मलय प्रायद्वीप और सुमात्रा आईलैंड के बीच 890 किमी लंबी एक पतली ओसियन बॉडी है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक नेवी जहाज करीब सोमवार सुबह 5 बजकर 24 मिनट पर टकराए थे।

रिपोर्टों के मुताबिक डेस्ट्रॉयर घटनास्थल पर सर्च और रेस्कयू ऑपरेशन जारी है। यूएस नेवी के सीहॉक हेलीकॉप्टर्स और ओसप्रेस, सिंगापुर कोस्टगार्ड और सिंगापुर नेवी की टगबोट्स रेस्क्यू मिशन में लगी हुई हैं।

बताया जा रहा है कि डेस्ट्रॉयर मैक्केन सिंगापुर की रूटीन विजिट पर था। यह 505 फीट लंबा ऑर्ले बुर्के क्लास का डेस्ट्रॉयर है। वहीं मर्चेन्ट शिप एलनिक भी सिंगापुर की ओर बढ़ रही थी। एलनिक बेहद बड़ा जहाज है। तकीबन 600 फीट लंबे जहाज का वजन 50,760 टन है।

इससे पहले यूएसएस फिट्जगेरॉल्ड भी साउथ जापान में ऐसी ही एक भिड़ंत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।