काबुल। दो आत्मघाती हमलों से दहले अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में फिर जोरदार धमाका हुआ। तीसरा धमाका दोनों धमाकों के कुछ ही घंटों बाद हुआ। खबरों के मुताबिक तीसरा धमाका एक कार में रखे बम से हुआ। अफगान अधिकारियों ने कहा कि वे विस्फोट के स्थल का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले सोमवार की रात काबुल में स्थित रक्षा मंत्रालय के गेट के पास हुए दो आत्मघाती हमले हुए। इस हमले में 24 लोगों की मौत हो गई। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तालिबान ने ली है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने ट्विटर पर कहा कि पहले हमले का निशाना रक्षा मंत्रालय और दूसरे का निशाना पुलिस थी।राष्ट्रपति अशरफ गनी ने हमले की कड़ी निंदा की है। गनी ने एक बयान में कहा, ‘अफगानिस्तान के दुश्मन सुरक्षा बलों के साथ आमने सामने की लड़ाई में हार रहे हैं। इसलिए वे राजमार्गों, शहरों, मस्जिदों, स्कूलों और असैन्य नागरिकों पर हमले कर रहे हैं।’

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक सिद्दीकी ने बताया कि रक्षा मंत्रालय के गेट के पास दोपहर को पहले एक आत्मघाती हमला हुआ और जब लोग घायलों की मदद के लिए वहां जमा हुए तो दूसरा आत्मघाती बम धमाका हुआ। उन्होंने बताया कि दोनों आत्मघाती हमलावर पैदल ही आए थे। मरने वालों में अधिकतर पुलिसकर्मी शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मजरोह ने कहा कि विस्फोट काफी भयानक था, जिससे मरनेवालों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि धमाका ऐसे समय हुआ, जब मंत्रालय के कर्मी काम करके घर लौट रहे थे। अफगानिस्तान में पिछले दस दिनों में यह तीसरा बड़ा आतंकी हमला है। इससे पहले 25 अगस्त को अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ अफगानिस्तान के पास धमाका हुआ था। इसमें दो लोग मारे गए थे। चार दिन पहले एक सितंबर को चरख जिले में गवर्नर के दफ्तर के पास हुए विस्फोट में भी दो लोग मारे गए थे। इटली द्वारा काबुल में चलाए जा रहे आपात अस्पताल ने ट्वीट किया कि उसके यहां 10 घायल लोग लाए गए हैं तथा और लोगों को लाए जाने की आशंका है।