‘नशाखोरी’ के खिलाफ जंग जारी है….

ओपिनियन पोस्ट टीम ।

‘‘ना जाने कितने घर बर्बाद हुए

ना जाने की कितनी गोदें सुनी हुईं

ना जाने कितनों के सुहाग उजड़े

ना जाने कितनों के घर मातम है अभी

क्यों मौत के सौदागर बनते जा रहे हैं हम सभी

क्यों इस जुल्म पर चुप्पी साधे बैठे हैं आज

चलो ना कोशिश करें बेहतर बनाने का एक ‘नया समाज’

नशाखोरी को जड़ से मिटाना है, समाज को सशक्त बनाना है।’’

‘नशाखोरी’ एक सामाजिक बुराई है और ओपिनियन पोस्ट इस बुराई का पुरजोर विरोध करता है। हमारी कोशिश है कि यह बुराई समाज में से जल्द से जल्द खत्म हो। नशाखोरी के खिलाफ हम एक मुहिम शुरू करने जा रहे हैं जिस मुहिम में हमें आपके साथ की जरूरत है। आपको बस नशाखोरी के खिलाफ अपने अपने सुझाव, नशे के कारण तकलीफों से जूझती जिंदगी के हालात, अपनी आप बीती, अपना दुख, दर्द हमसे साझां करना है। हम इस सामाजिक बुराई के खिलाफ उठती हर उस आवाज को बुलंद करेंगे जो इस बुराई से आहत है या फिर इसे जड़ से खत्म करने में प्रयासरत है। हमारी मुहिम में जुड़ने के लिए आप हमे संपर्क कर सकते हैं- opinionpost2016@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *