ओपिनियन पोस्ट टीम।
काशीपुर की शायराबानो ने एक मुहिम छेड़ी है। यह मुहिम है…मर्दवादी सोच के खिलाफ, यह मुहिम है…मुस्लिम समाज में औरतों को बराबरी न देने के खिलाफ….तीन तलाक को खत्म करने के लिए शायरा आगे आईं हैं….। शायरा ने इस नाइंसाफी के खिलाफ मसाल उठा ली है…उनकी इस मसाल को जलाए रखने के लिए जरूरी है कि और भी औरतें सामने आएं। इस नाइंसाफी को नाकुबूल कहें। ओपिनियन पोस्ट से जुड़ें और अपना दर्द हमसे साझा करें। हम आपकी आवाज को दूर तलक ले जाएंगे….हम चाहते हैं कि यह किसी एक औरत की नहीं बल्कि हर उस औरत की जंग बने जो तिहरे तलाक जैसी कुप्रथा के खिलाफ आवाज उठाना चाहती है…