आरक्षण समेत 6 मांगों को लेकर हरियाणा के जाटों का 19 जिलों में धरने से शुरू हुआ अांदोलन

सुनील वर्मा
पानीपत। आरक्षण समेत छह मांगों को लेकर रविवार से हरियाणा में जाट आंदोलन फिर शुरू हो गया है। यह आंदोलन जाट आरक्षण संघर्ष समिति यशपाल मलिक गुट की अगुवाई में राज्य के 19 जिलों में धरने के आयोजन के रूप में शुरू किया गया है। हरियाणा में जाटों के एक वर्ग जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने आज यानि 29 जनवरी से आरक्षण आंदोलन का आह्वान किया था । राज्य की सुरक्षा के मद्देनजर राज्य में हाई अलर्ट किया गया है। कई जिलों में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
बता दें कि पिछले साल राज्य में इसी तरह के आंदोलन के दौरान 30 व्यक्तियों की मौत हो गई थी और संपत्ति का काफी नुकसान हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि ऐहतियात के तौर संवेदनशील जिलों में धारा 144 पहले ही लगा दी गई है, जिसमें रोहतक, सोनीपत, झज्जर और राज्य के अन्य स्थान शामिल हैं।
हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राम निवास ने बताया कि हम स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि, विभिन्न आंदोलनकारी संगठनों के नेताओं ने शांतिपूर्व ढंग से धरना देने का वादा किया है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है।
अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय एवं राजमार्गों और रेलवे स्टेशनों से करीब 500 मीटर के क्षेत्र में पांच या अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक है. संवेदनशील क्षेत्रों में अद्धसैनिक बलों को लगाया गया है जबकि सख्त निगरानी के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
वहीं जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रमुख जय सिंह फौजी ने आरक्षण आंदोलन के ताजा आह्वान से पहले नरवाना में समुदाय के नेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक के बाद कहा कि हम अपना आंदोलन तब तक जारी रखेंगे, जब तक सरकार हमें आरक्षण समझौते के बारे में लिखित में कोई आश्वासन नहीं दे देती।
आंदोलन की योजना के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 55 कंपनियों (करीब 5500 कर्मियों) के लिए एक अनुरोध भेजा है और राज्य में 7000 होमगार्ड तैनात करने के लिए ‘कॉल आउट’ नोटिस भी जारी किया है। निवास ने कहा कि अर्धसैनिक बल की कुछ कंपनियां पहले ही हरियाणा पहुंच चुकी हैं।
पिछले वर्ष के जाट आंदोलन के दौरान रोहतक के साथ ही कुछ पड़ोसी जिलों जैसे सोनीपत और झज्जर हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित हुए थे। आंदोलन से दिल्ली भी प्रभावित हुई थी क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी की पानी की आपूर्ति रोक दी थी और हरियाणा में सार्वजनिक सम्पत्ति को काफी नुकसान पहुंचा था।
मुनक नहर पर तुरंत कार्रवाई बल कर्मियों को तैनात किया गया है, जिसे प्रदर्शनकारियों ने पिछले साल आंदोलन के दौरान क्षतिग्रस्त कर दिया था। अधिकारियों ने बताया कि अर्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मियों की संवेदनशील और अतिरिक्त संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है। कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में केंद्रीय बल कल से ही फ्लैग मार्च कर रहे हैं।
सभी उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि राजमार्ग और रेलवे पटरियां बाधित नहीं हों और सम्पत्तियां क्षतिग्रस्त नहीं हों।ताजा आंदोलन का आह्वान कुछ जाट संगठनों ने किया गया है, जिसमें यशपाल मलिक के नेतृत्व वाले ऑल इंडिया जाट आरक्षण संघर्ष समिति से संबद्ध संगठन शामिल हैं।
कुछ खापों की महापंचायत शुक्रवार को रोहतक में आयोजित हुई, जिसमें उन्होंने कल से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने का अपना आह्वान दोहराया और आंदोलन का विरोध करने वालों को ‘सरकार का एजेंट’ करार दिया।
ये 6 मांग हैं जाटों की
1. केन्द्र और राज्य में जाटों को आरक्षण दिया जाए।
2. फरवरी 2016 के आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के परिवार वालों और घायलों को मुआवजा दिया जाए। मारे गए लोगों के आश्रितों को नौकरी दी जाए।
3. दर्ज किए गए मुकदमे वापस लिए जाएं।
4. दोषी अफसरों पर कार्रवाई की जाए।
5. सांसद राजकुमार सैनी की स्पीच की जांच करने के बाद उनकी संसद से मेंबरशिप रद्द की जाए।
6. आंदोलन के दौरान जेल भेजे गए जाटों को रिहा किया जाए।
5 पुलिसवाले सस्पेंड
– आंदोलन की चेतावनी के चलते शनिवार को फतेहाबाद में फ्लैग मार्च निकाला जाना जाना था।
– फ्लैग मार्च में गैरहाजिर होने पर 5 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है।
– इन पुलिस वालों में ईएएसआई सुच्चा सिंह, ईएएसआई नरेश कुमार, ईएचसी सुभाष चंद्र, ईएचसी कुलदीप सिंह और ईएचसी सुरजीत सिंह शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *