मंगलवार को अफगानिस्तान के हेरात शहर में एक मस्जिद में बम धमाका हुआ । बताया जा रहा है कि धमाका हेरात शहर के जवादिया मस्जिद में हुआ। इस धमाके में करीब 30 लोगों की मौत हो गई और 63 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। यह हमला ईरान के बॉर्डर से सटे इलाके में हुआ है। ये हमला तब हुआ है जब लोग बड़ी तादाद में नमाज के लिए जमा हुए थे।
हे न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक इस घटना को अंजाम दो आतंकियों ने दिया है। बताया जा रहा है कि रात करीब 8 बजे दो आतंकी मस्जिद में घुसे। एक आतंकी ने सुसाइड जैकेट पहनी हुई थी, जिसने खुद को उड़ा लिया। वहीं, दूसरे आतंकी के पास राइफल थी जिससे उसने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी के मुताबिक एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा दिया, जबकि दूसरे हमलावर ने मस्जिद के अंदर लोगों पर ग्रेनेड फेंका। अधिकारी के मुताबिक दोनों आतंकी मर गए हैं। अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अफगानिस्तान में शिया अल्पसंख्यक हैं और इन्हें कट्टर इस्लामी संगठन निशाना बनाते रहे हैं।