आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ दिन पहले नन बनी हॉलीवुड मॉडल, सिंगर और एक्ट्रेस सोफियाा हयात ने शादी कर ली है, दो दिन पहले सोफिया ने अपने इंस्टाग्राफ अकाउंट पर एक फोटो डाली थी जिसमें लिखा था मैं इंतजार नहीं कर सकती अपनी शादी के दिन का… और यह वही दिन था जिस दिन सोफिया ने अपने मंगेतर व्लाद स्टानेस्कु से लंदन में से शादी रचाई, उनकी शादी में उनके कुछ खास दोस्त और रिश्तेदार ही मौजूद थे। सोफिया ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं जिनमें से कुछ ये हैं-