दिल्ली एमसीडी इलेक्शन में बीजेपी की जबरदस्त जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली की जनता को बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बीजेपी के प्रति विश्वास जताने के लिए दिल्ली की जनता का आभार जताया है और दिल्ली बीजेपी टीम को जीत की बधाई दी है

यही नहीं दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद सोशल मीडिया पर लोग क्या कह रहे हैं आईये आपको बताते हैं-

 

मनक गुप्ता लिखते हैं कि बीजेपी ने दस साल दिल्ली पर राज के बाद हैट्रिक की… हवा एक तरफ की बह रही है…

प्रकाश_ ट्रूली इंडियन के नाम से लिखा गया है कि आम आदमी पार्टी को धूर्त अरविंद केजरीवाल के अंहकार, भ्रष्टाचार, लूट ने हराया है-

वर्षा सिंह लिखती हैं कि  ईवीएम मशीन पर हार का इलजाम थोपना गलत है-

जजमैंटल नाम से ट्वीट कर लिखा गया है कि ईवीएम के लिए बुरा दिन… इसे उस जुर्म के लिए दोष दिया जाएगा जो उसने किया ही नहीं-

वरुण उपाध्याय ट्वीट करते हैं कि  बिजली न हाफ ,न पानी माफ। अबकी बार दिल्ली से खुजली साफ, दिल्ली का इंसाफ-

ओम लिखते हैं कि दिल्ली को कचरा मंजूर हे लेकिन कचरे से घटिया मंजूर नहीं है-

https://twitter.com/om_khatti/status/857070718785376256

समीप शास्त्री लिखते हैं कि दिल्ली ने आम आदमी पार्टी को नकार दिया और अपना एक बार फिर भरोसा बीजेेपी पर दिखाया है-

चद्रंशेखर नंदा लिखते हैं कि  सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं  बड़ी सफलता के लिए बधाई-