सफ़ा

निशा शर्मा।

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रहे इरफान पठान शुक्रवार को गुजरात लायंस से इस सीजन का पहला मैच खेलेंगे। गुजरात ने उन्हें आईपीएल 2017 के बचे हुए मैचों के लिए चोटिल ड्वेन ब्रावो की जगह टीम में शामिल किया है। इरफान अपनी बेहतरीन बॉलिंग के लिए जाने जाते रहे हैं।

जब से इरफान खान की शादी हुई है तब से ही इरफान का जिक्र होता है तो उनके चाहने वाले उनकी पत्नी सफा बेग का भी जिक्र जरुर करते हैं।इसकी वजह यह भी है कि लोग उनको ज्यादा जानते नहीं है और उत्सुकतावश उन्हें जानना चाहते हैं।

चलिये हम आपको बताते हैं कि कौन हैं सफ़ा औऱ कब, कैसे मुलाकात हुई इरफान से-

-सफ़ा मूल रूप से भारतीय हैं, वह हैदराबाद की रहने वाली हैं। लेकिन साउदी में रहती थी। वह सऊदी अरब के जेद्दा जिले के अजिजया में पली-बढ़ी हैं और वहां के इंटरनेशनल इंडियन स्कूल से पढ़ाई की है।

safa2

-साउदी के जेद्दा से ताल्लुक रखने वाली सफ़ा कोई पारंपरिक महिला नहीं है, वह एक सुपरमॉडल के तौर पर जानी जाती हैं, यही नहीं सफ़ा कई जानी-मानी मैगजीन के कवर पेज पर छाई रही हैं।

safa-baig

-सफ़ा इरफान से 10 साल छोटी हैं, सफ़ा का जन्म 28 फरवरी 1994 को हुआ जबकि इरफान का जन्म 27 अक्टूबर 1984 को हुआ है।

irfan-pathan-and-safa-baig

-दोनों की मुलाकात दुबई में हुई थी, जिसके बाद दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। दोनों ने अपने परिवार में बातचीत करने के बाद दुबई में विवाह किया। यही नहीं इरफान ने शादी की पार्टी वडोदरा में दी थी जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को भी आमंत्रित किया था।

safa

– शादी से पहले सफ़ा साउदी के जेद्दा में एक पीआर कंपनी में कार्यरत थीं।

Meeting-The-Lovely-Safa-Baig

– सफ़ा को एक बेहतरीन नेल आर्टिस्ट के तौर पर भी जाना जाता है और इसके लिए उनका एक Flickr page भी है, जिस पर उनकी इस प्रतिभा को देखा जा सकता है।