विशेष संवाददाता।
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन आतंकी हमले की आशंका जताते हुए इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) ने जो अलर्ट जारी किया है , उसे सुनकर सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। आईबी ने पाकिस्तानी नागरिकों के अफगान पासपोर्ट पर भारत में घुसकर आतंकी हमला करने की आशंका जताई है। इस अलर्ट के बाद देशभर में हवाईअड्डो पर जाँच और निगरानी बढ़ा दी गई है ।
आईबी की मानें तो दुनिया के खूंखार आतंकी संगठन माने जाने वाले आईएसआईएस ने लड़ाकों को हमले में ज्यादा से ज्यादा नुकसान करने के लिए आईईडी लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आईएस आतंकी देश में लोन वुल्फ अटैक की घटनाओं को भी अंजाम दे सकते हैं।
आईबी के इनपुट के मुताबिक, आतंकी सुरक्षा संबंधी खुफिया जानकारी लेने के लिए फर्जी फोन नंबरों का भी प्रयोग कर सकते हैं। वहीं जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तोएबा सरीखे आतंकी संगठन भी गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत में हमले की फिराक में हैं।
इनपुट के अनुसार, आतंकवादी हमले में पैराग्लाइडर, रिमोट संचालित फ्लाइंग ऑब्जेक्ट या फिर ड्रोन आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। गौरतलब है कि सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली में फ्रांस जैसे हमले की आशंका भी जताई है। लिहाजा सुरक्षा के एहतियातन दिल्ली के सभी संवेदनशील इलाकों में बड़े वाहनों जैसे ट्रकों और बसों आदि की सघन तलाशी ली जा रही है। गृहमंत्रालय ने इन सूचनाओ के बाद सभी राज्यो के पुलिस विभाग को पत्र लिखकर कड़ी सुरक्षा बरतने के सुझाव दिए है । खासतौर पर सभी बड़े शहरों के एयरपोर्ट्स की सिक्योरिटी को हाई अलर्ट पर रखा गया है ।
दिल्ली पुलिस ने भी एक पोस्टर जारी किया है जिसमे अलकायदा के आठ इनामी आतंकवादियो को वांछित घोषित करते हुए इनकी गिरफ़्तारी में जनता से सहयोग की अपील की गई है । ऐसे पोस्टर मुस्लिम बहुल सीलमपुर, जाफराबाद और ओखला में लगे है ।