विशेष संवाददाता ।
बीजेपी छोड़कर हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी के लिए विवाद का नया कारण बन सकते हैं। दरअसल अमृतसर ईस्ट में पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें अपील की गई है कि सिद्धू को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस को वोट दें। इस पोस्टर के बाद सिद्धू और मुख्यमंत्री पद के पहले से दावेदार अमरिंदर सिंह के बीच विवाद हो सकता है । सिद्धू अमृतसर ईस्ट से ही चुनाव लड़ रहे हैं। ये पहली बार नहीं है जब सिद्धू और अमरिंदर के बीच मतभेदों की बात सामने आई है ।
कैप्टन और सिद्धू के बीच खट्टे-मीठे रिश्ते-
इस तरह के पोस्टर लगना प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच खट्टे-मीठे रिश्ते कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। पोस्टर में सिद्धू के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी हैं। पंजाब में कांग्रेस कैप्टन के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रही है। हालांकि पार्टी ने अभी तक मुख्यमंत्री पद के नाम का ऐलान नहीं किया है। हालाँकि ये भी सच है की नवजोत सिंह सिद्दू के कांग्रेस में आने के बाद से ही आप और अकाली तिलमिलाहट में सिद्धू के ऊपर दलबदलू और न जाने कैसे कैसे आरोप लगा रहे है । हालाँकि किसी बाहरी को लाकर अचानक सीएम की कुर्सी पर बिठाने की गलती कांग्रेस कभी नहीं करेगी हो सकता है सरकार बनी तो सिद्दू को डिप्टी सीएम का पद दिया जाए । ये भी हो सकता है की ऐसे पोस्टर किसी तय रणनीति के तहत लगाए जा रहे हों । लेकिन ये बात जरूर है की सिद्धू के ऐसे पोस्टर अगर अगले दिनों में भी लगने जारी रहे तो अमरिंदर समर्थक इसे ज्यादा नजरअंदाज नहीं करेंगे ।
आप ने साधा निशाना-
इस पोस्टर के बाद आम आदर्मी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से कुछ दिन पहले ही सिद्धू और कैप्टन के बीच युद्ध शुरू हो गया है. वहीं आप के ही संजय सिंह ने ट्वीट किया कि कहा था कांग्रेस आपस में अच्छा लड़ेगी. कांग्रेस बुरी तरह हार रही है, लेकिन सीएम का सपना सिद्धू व अमरिंदर दोनों देख रहे हैं।