चेन्नई। अम्‍मा के रूप में विख्‍यात जयललिता एक सन्‍नाटा छोड़ गई हैं। हिंदी के वरिष्‍ठ साहित्‍यकार अज्ञेय ने लिखा था-सन्‍नाटे के भी आवाज होती है। इस आवाज को अज्ञेय ने सुना था। आम आदमी को यह आवाज सुनाई नहीं देती, लेकिन अम्‍मा ने जो सन्‍नाटा छोड़ा है उसकी आवाज उनके प्रशंसकों को स्‍पष्‍ट सुनाई दे रही होगी।

अम्‍मा का मंगलवार शाम 4:30 बजे मरीना बीच पर एमजीआर मेमोरियल के पास अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुरुथुर गोपालन रामचंद्रन (एमजीआर) से जयललिता की काफी नजदीकियां रही थीं। फिल्मों से लेकर पॉलिटिक्स तक दोनों का साथ रहा। एमजीआर ही उन्हें पॉलिटिक्स में लाए थे। अम्मा को श्रद्धांजलि देने पीएम नरेंद्र मोदी चेन्नई पहुंच गए हैं।

उधर, एयरफोर्स के प्लेन में तकनीकी खराबी आने के बाद प्रणब मुखर्जी बीच रास्ते से ही दिल्ली लौट आए हैं। राहुल गांधी भी चेन्नई जाएंगे। सोमवार रात 11.30 बजे 68 साल की जयललिता का निधन हो गया था। वह पिछले 76 दिनों से अस्‍पताल में भर्ती थीं।

12:00AM: प्रेसिडेंट चेन्नई के लिए फिर हुए रवाना। तकनीकी खराबी की वजह से उनका प्लेन रास्ते से लौट आया था।

11:45AM: नरेंद्र मोदी जयललिता को श्रद्धांजलि देने चेन्नई पहुंचे।

11:30AM: प्रेसिडेंट को चेन्नई ले जा रहे एयरफोर्स के प्लेन में आई तकनीकी खराबी, दिल्ली लौटा।

11:20AM: राजाजी हॉल के पास जयललिता के अंतिम दर्शन करने के लिए बेकाबू हुए लोग। पुलिस ने किया हल्का लाठी चार्ज।

11:00AM: जयललिता के अंतिम दर्शन के लिए रजनीकांत दामाद धनुष के साथ पहुंचे।

10:30AM: प्रणब मुखर्जी ने कहा- जयललिता एक जुझारू नेता थीं। डेवलमेंट के मुद्दों पर उनसे कई बार बातचीत हुई। जब वे राज्यसभा सदस्य बनीं मैं सदन का नेता था। फैक्ट्स और थ्‍योरी पर उनकी काफी पकड़ थी।

10:05AM: जयललिता को राज्यसभा-लोकसभा में दी जाएगी श्रद्धांजलि। उसके बाद दिनभर के लिए सदन स्थगित करने की अपील।

9:05AM: चेन्नई में दुकानें, बाजार बंद। कई प्राइवेट कंपनियों ने भी छुट्टी का एलान किया।

8:50AM: तमिलनाडु में 7 दिन का शोक रहेगा। राज्य में तीन दिन स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। साथ ही उत्तराखंड, कर्नाटक और बिहार जैसे राज्यों ने भी जयललिता के सम्मान में एक दिन के शोक का एलान किया है।