‘टाइम’, मोदी और विरोधी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल के टाइम पर्सन ऑफ द ईयर के रीडर्स पोल में जीत गए हैं। इस पर एक तरफ भाजपा नेता पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ दूसरे दलों के नेता पीएम की आलोचना का मौका नहीं छोड़ रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने तो पीएम की तुलना हिटलर से ही कर डाली।

हर साल की तरह इस बार भी अमेरिका की ही नहीं, दुनिया की चर्चित पत्रिका ‘टाइम’ ने ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के लिए रीडर्स पोल (ऑनलाइन वोटिंग) करवाई जिसमें लोगों से पूछा गया कि उनके मुताबिक कौन है ‘पर्सन ऑफ द ईयर’। इस वोटिंग में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सबसे ऊपर रहा और उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप, हिलेरी क्लिंटन, बराक ओबामा, जुलयिन असांज और मार्क ज़ुकरबर्ग जैसी हस्तियों को पछाड़ कर 18 प्रतिशत वोट हासिल किए।

ट्विटर पर इस नतीजे की घोषणा के बाद पीएम मोदी के लिए कई बधाई संदेश आने लगे लेकिन इन ट्वीट्स में से कुछ ऐसे थे जो शायद मामले को पूरा नहीं समझ पाए। ट्विटर पर लिखा जा रहा है कि नरेंद्र मोदी को ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ चुन लिया गया है जो कि तथ्यात्मक रूप से गलत है। हालांकि मोदी टाइम पर्सन ऑफ़ ईयर बन पाएंगे या नहीं,  इसका फैसला दो दिन बाद यानी 7 दिसंबर को होगा। पत्रिका के एडिटर्स अंत में पर्सन ऑफ़ द ईयर का चुनाव करते हैं।

यहां सवाल उठता है कि ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ चुने जाने का आधार क्‍या है। पर्सन आफ द इयर यानी मैन आफ द इयर पत्रिका का वार्षिक अंक होता है, जिसमें किसी व्‍यक्ति, समूह, विचार अथवा उस वस्‍तु की प्रोफाइल को शामिल किया जाता है जो अच्‍छी या खराब हो सकती है, लेकिन उसका प्रभाव दुनिया भर में उस वर्ष की घटनाओं पर पड़ा हो। मैन आफ द इयर चुने जाने की परंपरा 1927 में शुरू हुई।

टाइम अमेरिकी साप्ताहिक समाचार पत्रिका है जिसका प्रकाशन न्यूयॉर्क शहर से होता है। इसकी स्थापना 1923 में हुई थी और कई दशकों तक इस पर हॅनरी ल्यूस का प्रभुत्व रहा। टाइम के विश्व में कई विभिन्न संस्करण प्रकाशित होते हैं। यूरोपीय संस्करण टाइम यूरोप (पूर्व नाम: टाइम अटलांटिक) का प्रकाशन लंदन से होता है और यह मध्य पूर्व, अफ़्रीका और 2003 से लॅटिन अमेरिका को कवर करता है। एशियाई संस्करण टाइम एशिया हॉन्ग कॉन्ग से संचालित होता है। दक्षिण प्रशांत संस्करण सिडनी में आधारित है और इसमें ऑस्ट्रेलिया व न्यूज़ीलैंड सहित प्रशांत महासागर के द्वीप समूह कवर किए जाते हैं।

साप्ताहिक समाचार पत्रिकाओं की श्रेणी में टाइम का संचलन विश्व में सर्वाधिक है। वर्ष 2014 के अनुसार, इसका कुल संचलन 3,281,557 प्रतियों का है, जो इसे अमेरिका की सर्वाधिक संचलन वाली सभी पत्रिकाओं में दसवां और साप्ताहिक पत्रिकाओं में दूसरा स्थान देता है। मई 2006 से अक्टूबर 2013 तक इस पत्रिका के प्रबंध संपादक रिचर्ड स्टॅङ्गॅल थे, जिसके बाद से नॅन्सी गिब्स इस पद पर हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *