लखनऊ।

अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार उस प्रदेश में योगस्‍थ हो रहे हैं जिसके मुख्‍यमंती योगी आदित्‍यनाथ हैं। योगी संग मोदी के योग का नजारा इसलिए भी खास होने जा रहा है कि पिछले दो वर्ष की तुलना में इस बार योग करने वालों की संख्‍या में करीब 20 हजार का इजाफा हो गया है। पिछले वर्ष चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री के साथ 30 हजार लोगों ने योग किया था पर इस बार संख्‍या बढ़कर 50 हजार से अधिक हो गई है।

बता दें कि योग दिवस से एक दिन पहले मंगलवार को नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को 2015 से मनाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ में दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शिरकत की थी। इस समारोह में उनके साथ 30 हजार लोगों ने योग किया था। 2015 में प्रथम योग दिवस का आयोजन नई दिल्ली में किया गया था।

तीसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस लखनऊ में मनाया जा रहा है। लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर रैली स्थल पर बुधवार को योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। रमाबाई मैदान में पीएम मोदी 50 हजार लोगों के साथ योग करेंगे। देश के कोने में भी योग का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

रमाबाई अंबेडकर सथल पर इसके आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पीएम मोदी के साथ योग करने वालों में पतंजलि,  एनसीसी,  डीआईओएस,  गायत्री परिवार,  आर्ट ऑफ लिविंग,  ब्रह्मा कुमारी, एनएसएस,  सीआरपीएफ,  डीएम-जनता,  रक्षा,  केजीएमयू,  एवाईकेएस,  वीआईपी,  सरकारी अधिकारी, आमंत्रित लोग,  भारतीय योग संस्थान,  मोक्ष यतन,  सरकारी आयुर्वेद कॉलेज,  ईशा फाउंडेशन,  लखनऊ यूनिवर्सिटी,  दिव्यांग,  सिविल डिफेंस,  आयुर्वेदिक,  यूनानी अधिकारी,  आईटीआई,  विदेशी प्रतिनिधिमंडल, पुलिस,  पीएसी,  उच्च शिक्षा अधिकारी,  पॉलिटेक्निक और आरोग्य भारती के लोग शामिल होंगे।

एपीजे अब्दुल कलाम टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में में मोदी ने कहा- “उत्तर प्रदेश में जिस उमंग, उत्साह, साफ नजरिये के साथ विकास की यात्रा चल रही है,  देश के हर कोने में यूपी की पल-पल की घटनाओं की तरफ लोगों का ध्यान है। योगी जी की लीडरशिप में एक के बाद एक कदम उठाए जा रहे हैं। यूपी को तेज गति से आगे बढ़ाने के कोशिशों के लिए योगी जी और उनकी टीम को मैं बधाई देता हूं।”