नए जोड़ों को योगी सरकार शगुन में देगी ‘कंडोम’

ओपिनियन पोस्ट
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सरकार नए शादी-शुदा जोड़ों को ‘शगुन’ में ऐसा गिफ्ट देने की तैयारी कर रही है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। पड़ोस की आशा वर्कर्स विवाहित जोड़ों को यह शगुन देंगी। परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए आशा वर्कर्स घर-घर जाकर नवविवाहित जोड़े को किट देंगी, जिसमें कॉन्डोम और गर्भनिरोधक गोलियां मिलेंगी।

आप को बता दें कि शगुन के इस किट के साथ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक पत्र भी होगा। इस पत्र में परिवार नियोजन के फायदों के बारे में लिखा होगा। इस पत्र में नवविवाहित जोड़ों को ये बताया जाएगा कि परिवार नियोजन और जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगो को समझाने के साथ 2 बच्चों तक ही परिवार को सीमित रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। बता दें कि विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को इस योजना की शुरुआत की जाएगी।

नए जोड़ों के लिए नई पहल किट’ में पति और पत्नी के लिए आपातकाल में प्रयोग की जाने वाली गर्भनिरोधक गोलियां, सामान्य गर्भनिरोधक गोलियां और कॉन्डोम होंगे। किट में एक शीशा और कंघी के साथ कुछ रुमाल और तौलिए, नेल कटर होंगे।

एनएफएचएस -4 के मुताबिक सिर्फ 12% स्वास्थ्य कर्मचारी ने भी परिवार नियोजन के बारे में महिला गैर-उपयोगकर्ताओं से बात की। मिशन परिवार विकास के प्रॉजेक्ट मैनेजर अवनीश सक्सेना ने बताया है कि इस योजना का उद्देश्य नव-विवाहित जोड़ों को छोटे परिवार का महत्व बताना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *