विधानसभा चुनाव के पहले चरण के शांतिपूर्वक खत्म होने के एक घंटे बाद ही असम के ग्वालपाड़ा जिले में बम विस्फोट हुआ। पुलिस अधीक्षक नितुल गोगोई ने बताया कि ग्वालपारा में दुधनोई में भाजपा के अस्थाई चुनाव कार्यालय के पास उल्फा (आइ) के संदिग्ध उग्रवादियों ने विस्फोट को अंजाम दिया। बम को एक बैग में रखे जाने का संदेह है। इसमें रात करीब साढ़े सात बजे विस्फोट हुआ। पुलिस के मुताबिक विस्फोट में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 21 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घायलों में चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। जिनमें 14 की हालत गंभीर बताई जा रही है। विस्फोट से दो दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है।ये धमाका भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के निकट हुआ है। ग्वालपाड़ा में 11 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होने है। इस चरण में 61 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा।