उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अप्रैल को दो दिन के दौरे पर गोरखपुर जा रहे हैं। यूपी की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ये दूसरा गोरखपुर दौरा है। इस दौरे में वो कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। जानिये क्या है मुख्यमंत्री के दो दिन का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री का 29 अप्रैल का प्रोग्राम
– दोपहर 3:15 बजे तक गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
– 3:30 बजे मोहद्दीपुर स्थित होटल अवंतिका में बीजेपी वर्कर्स की मीटिंग में हिस्सा लेंगे।
– मीटिंग के बाद गोरखपुर यूनिवर्सिटी में परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।
– शाम 5 बजे निपाज क्लब में गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
– शाम 7 बजे होटल क्लार्क इन ग्रैंड में गोरखनाथ ब्लड बैंक द्वाराा आयोजित सेमिनार में हिस्सा लेंगे।
– रात में गोरक्षनाथ मंदिर में रेस्ट करेंगे।
मुख्यमंत्री का 30 अप्रैल का प्रोग्राम
– सुबह 10:30 बजे हेलिकॉप्टर से देवरिया जिले के सलेमपुर के लिए रवाना होंगे। वहां दिव्यांगों के लिए आयोजित एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने के बाद वे फिर से गोरखपुर लौट आएंगे।
– करीब 12:30 बजे बशारतपुर में होने वाले एक प्रोग्राम में शामिल होंगे।
– शाम 4:30 से 5:30 तक जीडीए सभागार में लॉ एंड ऑर्डर और विकास कार्यों की रिव्यू मीटिंग करेंगे।