अजय विद्युत। 

इस समीक्षा का निष्कर्ष यह है कि बाहुबली सात सौ करोड़ तक पहुंची थी और ‘बाहुबली-2’ हजार करोड़ तक कमाई आसानी से कर लेगी। पहली से दूसरी वाली ज्यादा अच्छी बनी है और तकनीक व निर्माण के लिहाज से उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाती है।

…और अब आप क्या जानना चाहते हैं? कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?

जवाब है- राजमाता के कहने पर। बाहुबली को एक साजिश के तहत झूठे आरोप में फंसा दिया जाता है। राजमाता के सामने मामला इस तरह प्रस्तुत किया जाता है कि वह भी इस साजिश में फंस जाती है और बाहुबली को ही दोषी मानती है। राजमाता के आदेश पर मजबूर कटप्पा को यह बात माननी पड़ती है। वह धोखे से बाहुबली की हत्या कर देता है। बाद में भल्लालदेव आता है और बाहुबली की लाश के टुकड़े टुकड़े कर देता है।

अब आगे भी कुछ पढ़ना चाहेंगे आप!

ग्राफिक्स, एक्शन सीक्वेंस कमाल के हैं। कहानी में भी काफी नयापन है। कटप्पा और बाहुबली के बीच कुछ कॉमेडी दृश्य दर्शकों को काफी पसंद आएंगे। राजकुमार देवसेना को बाहुबली दिल दे बैठता है। लेकिन राजमाता उसे अपने बेटे भल्लाल के लिए पसंद करती है। आप जानते ही हैं कि पिछली बाहुबली दो हैं। एक बाप दूसरा उसका बेटा। पिछली फिल्म बेटे बाहुबली महेंद्र बाहुबली पर केंद्रित थी। दूसरी फिल्म में उसके पिता अमरेंद्र बाहुबली की कहानी है। बाहुबली को राजमहल से निकाल दिया जाता है। वह देवसेना के साथ आम जनता के बीच रहने लगता है।

ड्रामा, एक्शन, प्रेम, त्याग, कॉमेडी… कौन सा मसाला नहीं डाला डायरेक्टर राजामौली ने। लेकिन कितने अनुपात और स्वादानुसार डाला। यह देखने के लिए आप सिनेमाहाल तक जा सकते हैं। देश मे लगभग दस हजार स्क्रीन्स हैं और आठ हजार में बाहुबली-2 ही चल रही है। कहीं भी जाइए। एक्टिंग… आप ही बताइएगा किसकी अच्छी नहीं है। खासकर क्लाइमेक्स में बाहुबली और भल्लाल का प्रचंड युद्ध काफी लंबा है लेकिन आप शायद ही अपने बैठने की मुद्रा में बदलाव करें।

हां विदेश में भी बाहुबली 2 की खासी धूम है 1100 से ज़्यादा स्क्रीन्स पर तो अमेरिका में ही रिलीज़ हुई है। ये अब तक का रिकॉर्ड है।

फिल्म- बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन

डायरेक्टर- एसएस राजामौली

कलाकार- प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, सथ्यराज, राम्या कृष्णन

अवधि- 2 घंटा 47 मिनट