MCD चुनाव में हार का मुंह देख चुके आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो केजरीवाल ने हार के बाद पहली बार माना है कि उनसे गलती हुई है और वह जनता से माफी मांगते हैं, इसके लिए केजरीवाल ने ट्वीटर पर एक माफीनामा जारी किया है। केजरीवाल ने माना कि चुनाव के दौरान कई गलतियां हुईं। केजरीवाल ने कहा कि गलतियों को समझने और सुधारने की कोशिश करेंगे और ये आरोप लगाने का नहीं बल्कि काम करने का वक्त है।
उन्होंने कहा, ‘पिछले दो दिनों में मैंने कई वॉलंटियर्स और वोटरों से बात की है। वास्तविकता यह है कि हमने गलतियां की हैं। हम इन गलतियों पर आत्मचिंतन करेंगे और उसे सुधारेंगे।’
In the last 2 days …. pic.twitter.com/0quqxJtNAt
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 29, 2017
वहीं केजरीवाल के गलती मानने के ट्वीट के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने चुटकी ली है। उन्होंने केजरीवाल के बयान को स्टंट बताते हुए कहा, ‘केजरीवाल ने माफी मांगने में देरी कर दी।’
हालांकि इस पत्र में उन्होंने कहीं भी ईवीएम का जिक्र नहीं किया है, जबकि आप के कई वरिष्ठ नेता ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप लगाते रहे हैं।
आम आदमी पार्टी में लगातार हार के चलते कोहराम मचा हुआ है। कई वरिष्ठ नेता अपने पदों से इस्तीफा दे चुके हैं तो कुछ निशाना भी साध रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने पार्टी की हार के कई कारण गिनाए। उन्होंने प्रमुख कारणों में सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना बताया।