जानिए ! पांच साल में कितनी तेजी से बढी अमित शाह की संंपत्ति

ओपिनियन पोस्‍ट
बीजेपी में पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर के ताकतवर नेता और पार्टी के मुखिया अमित शाह का कद पिछले कुछ सालों में जितनी तेजी से बढ़ा है । उनकी संपत्ति भी उसी तेजी के साथ बढ़ी। ये किसी का आरोप नही हैं बल्कि खुद अमित शाह ने इसे स्‍वीकार किया एक शपथ पत्र देकर। ये ऐफिडेविट शाह ने राज्‍यसभा चुनाव के लिए अपनी उम्‍मीदवारी का नामांकन करते हुए दाखिल किया है।

गुजरात से राज्यसभा के तीनाें बीजेपी उम्मीदवार
गुजरात से राज्यसभा के तीनाें बीजेपी उम्मीदवार

गुजरात से राज्यसभा चुनाव लड़ने वाले लगभग सभी प्रमुख उम्मीदवारों की संपत्ति में खासा इजाफा हुआ है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की संपत्ति में हुई बढ़ोतरी आश्‍चर्य जनक है। पांच साल पहले 2012 में उनकी चल संपत्ति जहां 1.90 करोड़ रुपए की थी। वहीं, अब यह बढ़कर 19 करोड़ हो गई है। 2017 के ऐफिडेविट में शाह ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है उसके अनुसार उन्हें 10.38 करोड़ रुपए की चल संपत्ति पैतिृक तौर पर भी मिली है।
कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी ने इस बार अपने हलफनामे में कबूल किया है कि अभी तक उन्होंने बी.कॉम डिग्री पूरी नहीं की है। वहीं, 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान उनकी तरफ से दायर ऐफिडेविट में दावा किया गया था कि उन्होंने 1994 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉरस्पॉन्डेंस कोर्स के जरिए फर्स्ट ईयर की पढ़ाई पूरी की है।
इस दावे के बाद एक साथ कई सारे कानूनी केसों का सामना कर रहीं स्मृति ने 2017 के राज्यसभा चुनाव के लिए दायर हलफनामे में इस डिग्री के पूरा नहीं होने का जिक्र किया। कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए बलवंत सिंह राजपूत अगर राज्यसभा पहुंचते हैं तो वह गुजरात के सबसे मालदार राज्यसभा सदस्यों में से एक होंगे। उनके पास चल और अचल संपत्ति मिलाकर 2012 में 263 करोड़ रुपए की संपत्ति थी, जो 2017 में बढ़कर 316 करोड़ रुपए तक पहुंच गई।
ahamad-patel-1
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल की संपत्ति में भी काफी वृद्धि हुई है। चुनावी हलफनामें के अनुसार 2011 से 2017 तक में उनकी संपत्ति में 123 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। फिलहाल गुजरात से राज्यसभा सदस्य पटेल की सालाना आय 15,10,147 रुपए है। वहीं उनकी पत्नी की सालाना आमदनी 20,15,900 रुपए है। पटेल दंपती की कुल सालाना आय चुनावी हलफनामे के अनुसार 35,26,047 रुपए है।
पिछले 5 साल में शाह और उनकी पत्नी की चल और अचल संपत्ति में कुल 300 फीसदी का इजाफा हुआ है। 2012 में उनकी कुल संपत्ति 8.54 करोड़ रुपए थी, वह बढ़कर 2017 में 34.31 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी और उनके पति जुबिन इरानी की संपत्ति में भी 80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इरानी दंपती की 2014 में 4.91 करोड़ रुपए अचल संपत्ति बढ़कर अब 8.88 करोड़ रुपए हो गई है। केंद्रीय मंत्री के पति की संपत्ति में तो वृद्धि हुई है, लेकिन खुद उनकी निजी संपत्ति में कोई इजाफा नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *