ओपिनियन पोस्ट
मध्य प्रदेश के मंदसौर से दिल्ली के लिए किसान मुक्ति मार्च निकाल रहे योगेंद्र यादव,अविक साहा ,बीएमसिंह समेत कई किसान नेताओं की भाजपा सरकार द्वारा गिरफ़्तारी की जय किसान आंदोलन ने कड़ी निंदा की है।
स्वराज अभियान के जय किसान आंदोलन के राष्ट्रीय सह संयोजक अजीत सिंह यादव ने कहा है कि सरकार किसान आंदोलन से डर गई है.और दमन कर किसान आंदोलन को दबाना चाहती है। लेकिन सरकार चाहे जितनी गिरफ़्तारी और पुलिस दमन कर ले किसान आंदोलन अब रुकने वाला नहीं है। उनका कहना है कि आगामी 18 जुलाई को पूरे देश से किसान दिल्ली पहुंचेंगे और जंतर मंतर से आर -पार का संघर्ष शुरू करेंगे।
उन्होंने कहा कि देश भर के 200 से अधिक किसान संगठनों ने मिलकर आंदोलन का साझा मंच बनाया है ,जिसमें जय किसान आंदोलन पूरी ताकत से शामिल है। गिरफ्तार किसान नेताओं में जय किसान आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक अविक साहा भी शामिल हैं। सभी किसानों की कर्जमुक्ति और फसलों की लागत से डेढ़ गुना दाम आंदोलन के मुख्य मुद्दे है।
बता दें कि मंदसौर में जहाँ पुलिस की गोली से किसान शहीद हुए थे वहां से दिल्ली के लिए आज शांति पूर्ण यात्रा निकाल रहे किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था जिसे किसान संगठन लोकतंत्र की हत्या बता रहे है ।
अजीत सिंह यादव ने कहा कि किसान आंदोलन सरकार के हर दमन का मुकाबला करते हुए शांतिपूर्ण लोकतान्त्रिक तरीके से जारी रहेगा। उन्होंने देश के सभी किसानों और किसान संगठनों से आंदोलन को आगे बढ़ाने की अपील की है।