श्रीनगर।दो महीने की अनिश्चितता के बाद जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सरकार बनने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भाजपा के साथ सरकार बनाने के संकेत दिए हैं। महबूबा ने कहा कि भाजपा के साथ सरकार बनाने से उन्हें दूसरे दलों की आलोचनों की फिक्र नहीं है। लेकिन वो केंद्र सरकार से यह संकेत चाहती है कि सरकार बनने के बाद केंद्र सरकार घाटी में लोगों की भलाई के लिए बेहतर कदम उठाएगी।
जम्मू की एक सभा में महबूबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे की जमकर तारीफकी। उन्होंने कहा कि जनता के हित के लिए भाजपा से हाथ मिलाने में उनकी पार्टी को गुरेज नहीं है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को उन्होंने राज्यपाल एनएन वोहरा से भी मुलाकात की थी। महबूबा ने अपने दिवंगत पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद का नाम लेते हुए कहा, ‘उन्होंने भाजपा के साथ एक पार्टी के तौर पर हाथ नहीं मिलाया था, बल्कि वह गठबंधन केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर के लोगों के बीच था। इसका उद्देश्य राज्य के लोगों की भलाई था।’ उन्होंने शुक्रवार को जम्मू से अपनी पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू किया।गौरतलब है कि 87 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा में महबूबा की पार्टी पीडीपी के 27 विधायक हैं। पीडीपी ने भाजपा के 25 सदस्यों के साथ मिलकर मुफ्ती मोहम्मद सईद के नेतृत्व में 10 महीने तक गठबंधन सरकार चलाई। सईद का सात जनवरी को निधन हो गया। इसके बाद आठ जनवरी से राज्य में राज्यपाल शासन है क्योंकि अपने पिता की उत्तराधिकारी के तौर पर देखी जा रही महबूबा ने सरकार गठन का कोई दावा पेश नहीं किया।