अमेरिका के एनापोलिस शहर में मशीनगन और स्मोक ग्रेनेड से लैस एक शख्स ने एक अखबार के दफ्तर पर हमला कर दिया। इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक यह ‘लक्षित हमला’ था। अधिकारियों का कहना है कि ‘कैपिटल गजट’ अखबार पर यह हमला मैरीलैंड राज्य के रहने वाले शख्स ने किया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
अखबार के एक रिपोर्टर ने ट्वीट पर हमले के खौफनाक मंजर का विवरण दिया। उन्होंने बताया कि किस तरह हमलावर दफ्तर के कांच से बने गेट पर गोलियां बरसाता हुआ अंदर घुसा और कई कर्मचारियों पर गोलियां चला दीं।
अमेरिका के एनापोलिस शहर में मशीनगन और स्मोक ग्रेनेड से लैस एक शख्स ने एक अखबार के दफ्तर पर हमला कर दिया। इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक यह ‘लक्षित हमला’ था। अधिकारियों का कहना है कि ‘कैपिटल गजट’ अखबार पर यह हमला मैरीलैंड राज्य के रहने वाले शख्स ने किया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
अखबार के एक रिपोर्टर ने ट्वीट पर हमले के खौफनाक मंजर का विवरण दिया। उन्होंने बताया कि किस तरह हमलावर दफ्तर के कांच से बने गेट पर गोलियां बरसाता हुआ अंदर घुसा और कई कर्मचारियों पर गोलियां चला दीं। कैपिटल गजट के संपादक जिम्मी डिबट्स ने ट्वीट किया कि इस घटना से वह “तबाह, उदास और स्तब्ध ” हैं