अजय विद्युत

दो वर्ष बाद पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक का सरकारी वीडियो जारी होने के बाद एक बार फिर कवि और आम आदमी पार्टी के अग्रणी नेता रहे कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने उन पर सेना की कार्रवाई के विरोध करने का दबाव डाला था, जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया और सेना की प्रशंसा की। कुमार विश्वास ने आज एक वीडियो जारी करते हुए लिखा है, ‘जिस एक मुद्दे पर देश की सेना के पक्ष में खड़े होने पर मुझे जो ‘तथाकथित राजनैतिक नुकसान’ पहुंचाया गया था, आज उसी शौर्यगाथा ‘सर्जिकल स्ट्राइक’के प्रमाणचिह्न देखकर उन अखंड-पांखडियों को मुझसे नहीं तो कम से कम खुद से तो माफी माँगनी ही चाहिए! जो हमारे लिए जीवन दे रहे हैं उनके लिए तो कुछ भी कुर्बान है।’

https://www.facebook.com/KumarVishwas/videos/10156481979248454/

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जी करार दिया था। आप नेता रहे कुमार विश्वास वीडियो में कहते हैं कि ‘दो वर्ष पहले हुई सर्जिकल स्ट्राइक का सत्तापक्ष ने राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की तो मैंने प्रधानमंत्री व अन्य नेताओं से कहा कि आप ऐसा मत कीजिए। उसी दौरान सत्ता पक्ष को सर्जिकल स्ट्राइक से जो राजनीतिक सहानुभूति मिलती हुई दिख रही थी वह न मिले इसलिए कुछ लोगों ने ऐसे स्टैंड लिए जिससे देश का सिर शर्म से नीचा हुआ। मुझको भी निजी संचार माध्यमों के माध्यम से कहा गया कि तुम ये वीडियो (जाहिर है सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जी बताने वाला) कर दो। मैंने कहा कि मैं ये वीडियो नहीं करूंगा और तुम भी मत करो। आतंक से लड रही सेना के खिलाफ राजनीति नहीं करने दूंगा’ -यह सुनकर, आत्मा का सौदा कर लेने वाले ग्यारह नवपतित गिद्धों को जमा करके हमारे बौने सरदार ने मुझसे कहा था कि ‘तुम मेरे व संगठन के साथ नहीं हो।’ विश्वास ने संकेत दिया है कि नवम्बर तक आने वाली उनकी किताब में तमाम बातों का साक्ष्य के साथ खुलासा किया जाएगा। इससे साफ है कि अरविंद केजरीवाल की परेशानी और बढ़ने वाली है।

विश्वास कहते हैं : तो जो तब कहा था वहीं दुबारा सुनो लंपटेशो- मैं देश के साथ था, हूं और रहूंगा। …तुम जैसे तो कितने ही रोज आएंगे और रोज जाएंगे पर यह देश था, है, और रहेगा!