मोसुल से आईएसआईएस का सफाया 

बगदाद। इराकी सेना ने मोसुल के एक तिहाई से ज्यादा हिस्से पर फिर कब्जा कर लिया है। मोसुल में पिछले चार सप्‍ताह से इराकी और अमेरिकी सेना संयुक्त रूप से आईएस आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रही है। कार्रवाई के दौरान सेना ने कई आतंकियों को सड़क पर घसीटते हुए हिरासत में लिया और कई को मार गिराया।

इराक में अभी भी कई क्षेत्रों में आतंकी संगठन स्लामिक स्टेट ऑफ इराक के खिलाफ युद्धक अभियान चलाया जा रहा है लेकिन आईएसआईएस कई क्षेत्रों में रूस, अमेरिका, फ्रांस और संयुक्त सेना के अभियान से पस्त हो गया है। हालात ये हैं कि मोसुल में आईएसआईएस पीछे हट गया है।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता साद मान ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पूर्वी मोसुल के एक तिहाई हिस्से को आतंकियों के कब्जे से मुक्त करा लिया गया है। गौरतलब है कि इराकी सेना और कुर्द बलों ने 17 अक्टूबर को आईएस के खिलाफ सबसे बड़ा सैन्य अभियान छेड़ा था। इसमें उन्हें अमेरिकी गठबंधन के हवाई हमलों से आगे बढ़ने में मदद मिल रही है। हालांकि वे अभी तक उत्तरी और दक्षिण तरफ से शहर में घुस नहीं पाए हैं। उन्हें सिर्फ पूर्वी छोर से ही सफलता मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *