यूपी- IPS हिमांशु कुमार सस्पेंड, ‘यादव’ पुलिस वालों के तबादले पर किया था ट्वीट

उत्तर प्रदेश सरकार ने आईपीएस हिमांशु कुमार को अनुशानहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है। लखनऊ में पुलिस मुख्यालय में तैनात आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार ने ट्विट करके लिखा था कि योगी सरकार बनते ही ‘यादव सरनेम वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड या रिजर्व लाइन में भेजने की होड़ लग गई है।’ हालांकि विवाद के बाद आईपीएस ने ट्वीट हटा दिया था। लेकिन, इस ट्वीट के बाद विभाग में हड़कंप मच गया था।

हालांकि बाद में हिमांशु कुमार ने दूसरा ट्वीट कर लिखा कि मेरे ट्वीट को गलत समझा गया है, मैं सरकार के इस कदम का समर्थन करता हूं।’ आपको बता दें कि हिमाशुं कुमार 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह फिरोजाबाद में एसपी थे।

अपने ऊपर हुई इस कार्रवाई के बाद आईपीएस अधिकारी ने एक ट्वीट कर कहा कि ‘सत्‍यमेव जयते’…

https://twitter.com/Himanshu_IPS/status/845524751586070528

बताया जा रहा है कि हिमांशु पिछले 15 दिनों से बिना किसी सूचना के डयूटी से गायब थे। आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार पर दहेज उत्पी ड़न का भी मामला चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *