मोदी सरकार में तीसरा फेरबदल 3 सितंबर से पहले हो सकता है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 से 5 सितंबर के दौरान ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे हैं। मोदी सरकार में यह फेरबदल बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इस बार मंत्रिमंडल से कई मंत्रियों की छुट्टी और नए चेहरों को शामिल किए जाने की उम्मीद है। उम्मीद की जा रही है कि मोदी मंत्रिमंडल में उन राज्यों नए चेहरों को जगह मिल सकती है जहां आने वाले वक्त में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके अलावा मोदी मंत्रिमंडल के फेरबदल में मिशन 2019 का असर भी नजर आ सकता है।

इस बीच केंद्रीय सरकार में मंत्री राजीव प्रताप रूडी, महेंद्रनाथ पांडेय और संजीव बाल्यान ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है वहीं उमा भारती ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों से पद छोड़ने की इच्छा जताई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ अन्य मंत्रियों ने भी इस्तीफे की पेशकश की है। ऐसे में साफ है कि कैबिनेट में बड़ा बदलाव अगले 2 दिनों के भीतर ही होने जा रहा है।