टूंडला में दुर्घटना से कई ट्रेनों के रूट बदले

टूंडला।

उत्तर प्रदेश के टूंडला में तब एक बड़ा हादसा टल गया जब कालिंदी एक्सप्रेस की टक्कर एक मालगाड़ी से हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

टूंडला से दिल्ली की ओर जा रही कालिंदी एक्सप्रेस (14723) कल देर रात करीब तीन बजे पश्चिमी आउटर पर उसी लाइन पर आ रही मालगाड़ी से टकरा गई। इससे जोरदार धमाका हुआ। दुर्घटना में कई यात्री घायल हुए हैं। दिल्ली जा रही कालिंदी सवा दो बजे टूंडला स्टेशन को पार करने के बाद पश्चिमी आउटर पर पहुंची थी कि उसी पटरी पर आ रही मालगाड़ी से टकरा गई।

स्पीड पकड़ रही कालिंदी का इंजन मालगाड़ी से एसएलआर कोच में जा घुसा। इससे जोर का विस्फोट सा हुआ। दोनों गाडिय़ां पटरी से उतर गईं। कालिंदी के चार कोच तो पूरी तरह पटरी से नीचे आ गए। धमाके के साथ सोते हुए यात्री सीटों से नीचे जा गिरे। इससे कई यात्रियों के चोट आई है। यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

ट्रेन दुर्घटना की जानकारी होते ही खेतों में पानी लगा रहे किसान दौड़े। दुर्घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। मंडल रेल यातायात प्रबंधक डॉ. शिवम शर्मा अधिकारियों की टीम के साथ पहुंचे। फोर्स को बुला लिया गया। फिरोजाबाद से पहुंची एंबुलेंस घायलों को लेकर अस्पताल गई। पूरा रेल यातायात ठप हो गया, जो सुबह चार बजे तक चालू नहीं हुआ था। कोच को पटरी पर लाने के लिए क्रेनें पहुंच गई थीं। इंजन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।

हादसे की वजह से दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन ठप हो गई जिसके चलते कई गाड़ियों का रूट बदला गया है। टूंडला से दिल्ली की ओर जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के फिरोजाबाद के टूंडला के पास एक मालगाड़ी के टकराने के कारण कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। इसके साथ ही करीब एक दर्जन ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।

दिल्ली-हावड़ा रूट पर फिलहाल ट्रैक को दुरुस्त करने का काम काफी तेजी से चल रहा है। माना जा रहा है कि आज दोपहर तक इस रूट पर यातायात सुगम हो जाएगा। 14723-कालिंदी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त के इंजन और दुर्घटनाग्रस्त कोच को छोड़कर ट्रेन आगरा से दिल्ली होकर भिवानी के लिए रवाना की गई है।

टूंडला में हुए ट्रेन हादसे के बाद देश के सबसे अधिक चलने वाले दिल्ली से हावड़ा के रेल रूट में अप तथा डाउन डाउन लाइन प्रभावित हैं। सर्वाधिक प्रभावित मार्ग दिल्ली-कानपुर रेलवे ट्रैक है। इसके कारण दर्जन भर ट्रेन अलीगढ़ में फंसी हैं। कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है जिससे यात्री परेशान हैं। कानपुर से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के साथ लखनऊ से दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस को रद कर दिया गया है।

दर्जनों ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर उनको मुरादाबाद से निकाला जा रहा है। गोरखधाम सहित कई ट्रेनें बीच रास्ते फंस गईं। नार्थ सेंट्रल रेलवे ने तीन ट्रेनों को डायवर्ट किया। इस कारण राजेंद्रनगर पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस डायवर्ट, अब टेन कानपुर-लखनऊ, मुरादाबाद-दिल्ली होकर रवाना होगी। आज राजेंद्रनगर पटना-सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस डायवर्ट,  वाया झांसी-आगरा, पल्वल होकर होगी रवाना, बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस डायवर्ट, वाया झांसी-आगरा पल्वल होकर रवाना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *