ट्रेन हादसा- राहत कार्य में जुटा प्रशासन, जारी किये हेल्पलाइन नंबर

उत्तर प्रदेश में  ट्रेन हादसा  जानकारी के मुताबिक 02:07 बजे हुई। माना जा रहा है कि यह दुर्घटना महोबा और कुलपहाड़ के बीच गेट नम्बर 420 पर हुआ।  ट्रेन के पीछे के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों में 4 AC (A-1, B-1, B-2, B-extra), 1 स्लीपर (एस-8), 2 सामान्य यात्री कोच और एक एसएलआर है। दुर्घटना में कुछ यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं। हालांकि किसी के गंभीर घायल होने या मौत की खबर नहीं है। राहत और बचाव कार्य जारी है। महोबा के डीएम के अलावा डीआरएम झांसी और जीएम एमसी चौहान भी घटनास्थल पहुंच चुके हैं। घायलों के उपचार के लिए झांसी और महोबा से दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन भी भेजी गई।

वहीं यूपी प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मीडिया को बताया कि उन्होंने महोबा में हुई रेल दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए यहां के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाए। साथ ही महोबा के सारे डॉक्टरों को अस्पताल में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। 21 एम्बुलेंसों के जरिये घायल लोगों को अस्पताल पहंचाया गया, जिसमें से एक की हालत गम्भीर बनी हुई है।

वहीं रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं-

हेल्पलाइन नंबर-
झांसी: 0510-1072
ग्वालियर: 0751-1072
बांदा: 05192-1072

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन: 22623
नई दिल्ली पीएनटी: 011-23341072, 011-23341074, 011-23342954
हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन: 72510, 72389
हजरत निजामुद्दीन पीएनटी: 011-24359748

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *