रियलिटी शो द वॉयस इंडिया किड्स 2 की विजेता की घोषणा हो गई है। 11 साल की मानसी शो की विजेता बनी हैं। असम की रहने वाली मानसी कोच पलक की टीम में थी।

इस खिताब के साथ मानषी को 25 लाख रुपयों का चेक भी दिया गया। मानसी की इस उपलब्धि के बाद से उनके सारे परिवार वाले काफी खुश हैं, क्योंकि मानसी ने अपनी पूरी मेहनत से इस उपलब्धि को प्राप्त किया है।

मानसी एक ऐसे गांव से ताल्लुक रखती हैं, जिसकी कुल आबादी ही 300 है। उन्होंने तीन साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था। वह अपनी मां को गाना गाते सुनती थीं। छोटे कस्बे में रहने की वजह से उन्हें गायन की ट्रेनिंग मिलना काफी मुश्किल था। ऐसे में उन्होंने हिंदी गानों को सुनकर घर पर रियाज करना शुरू किया। वॉयस किड्स में आने के लिए उनके पास पैसे भी नहीं थे। ऐसे में गांव के लोगों ने धनराशि इकट्ठा करके उन्हें मुंबई भेजा।

‘द वॉइस ऑफ इंडिया 2’ के फिनाले में मानषी अकेली नहीं थी। उन्हें टक्कर देने के लिए श्रुति गोस्वामी, शेखिनाह मुख्या, गुनतस कौर, निलंजना रॉय और मोहम्मद फाजिल ने भी काफी मेहनत की थी। अपनी इस जीत को हासिल करने के बाद मानसी ने कहा कि वह सबसे पहले अपने गाँव वालों का धन्यवाद करना चाहती हैं, जिन्होंने उनपर भरोसा किया और यहां तक पहुंचाया। अपनी मेंटर को शुक्रिया अदा करते हुए मानसी ने कहा कि उन्होंने मुझे और बेहतर ढंग से गायिकी सिखाई और उन्हें एनर्जी और काफी समय दिया।