भारतीय फिल्म ‘विसारनाई’ की 2017 के ऑस्कर अवार्ड्स की फोरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में भारत की ओर से ऑफिशि‍यल एंट्री हो गई है। इसी के साथ फिल्म की पूरी टीम के बीच काफी खुशी का माहौल देखा जा सकता है। फिल्म के निर्माता धनुष ने ट्विटर पर अपनी खुशी को जाहिर किया।

देश की कई फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए इस फिल्म में ऑस्कर नॉमिनेशन में अपनी जगह बनाई है। वेत्रिमारन की ग्रास रूट फिल्म कंपनी के आधिकारिक ट्विटर पर कहा गया है कि ‘हम आसमान में उड़ रहे हैं!! ‘विसारानाई’ को ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है।’

यह  फिल्म  एम चंद्रकुमार  के उपन्यास ‘लॉक अप’ पर आधारित है यह  कहानी पुलिस बल के अंदर मौजूद संगठित अपराध की है यह पुलिस की क्रूरता पर भी प्रकाश डालती है

‘विसारनाई’  भारत की ओर से ऑस्कर में भेजी जाने वाली 9वीं तमिल फिल्म है। इसके पहले कमल  हासन की साल 2000 में आई तमिल फिल्म ‘हे राम’ को नामित किया गया था

पिछले वर्ष मराठी फिल्म ‘कोर्ट’ को ऑस्कर के लिए नामित किया गया था. ‘सलाम बंबे’, ‘मदर इंडिया’, ‘लगान’ और ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन इंडिया’ ही आस्कर में विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी के टाप फाइव में जगह बना पाई हैं

कई फिल्मी हस्तियों ने ट्विटर के जरिए ‘विसारानाई’ की पूरी टीम को बधाई दी हैजिसमें निर्माता धनुष की पत्नी भी हैं। धनुष की पत्नी ऐश्वर्या ने भी गर्व की बात कही है…

अनुराग कश्यप ने भी फिल्म के लिए निर्माता धनुष और निर्देश वेत्रिमारन को बधाई दी है।