अभिषेक रंजन सिंह, नई दिल्ली।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को आतंकवादियों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सेना के जवानों ने अमरनाथ यात्रियों पर हमले के मुख्य आरोपी अबु इस्माइल को मौत के घाट उतार दिया है। खबरों के मुताबिक, अमरनाथ हमले का मुख्य आरोपी अबु इस्माइल जम्मू-कश्मीर को सुरक्षाबलों ने नौगाम में मार गिराया है। उल्लेखनीय है कि अबु इस्माइल आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था। एक खबर एजेंसी के अनुसार, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अबु इस्माइल के साथ एक अन्य आतंकी को भी मार गिराया है। सूत्रों के मुताबिक, आंतकियों और सेना में मुठभेड़ अभी भी जारी है।

गौरतलब है कि लश्कर कमांडर अबु दुजाना के मारे जाने के बाद आतंकी संगठन लश्कर ने अबु इस्माइल को संगठन का नया कमांडर बनाया था। अबु इस्माइल पर दस लाख रुपये का इनाम था। इस साल दस जुलाई को अमरनाथ यात्रियों को इस्माइल ने ही निशाना बनाया था। आंतकी अबु इस्माइल (24) पाकिस्तान का नागरिक था, जो करीब दो साल पहले घुसपैठिए के रूप में जम्मू-कश्मीर में दाखिल हुआ था।