ट्रेलर -क्रिसमस के मौके पर जिंदा होगा दमदार टाइगर#TigerZindaHai

निशा शर्मा।

सलमान खान की अवेटेड फिल्म एक था टाइगर का सीक्वल टाइगर जिंदा है का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, लोग ट्रेलर को खासा पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि ट्रेलर लॉंच होने के कुछ ही घंटों में ट्रेलर देखने वालों की संख्या सैंतीस लाख को पार कर गई।

फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म की कहानी इराक में भारतीय नर्सों के आईएस के बाशिंदों द्वारा अपहरण करने और टाइगर को मसीहा के तौर पर दिखाने के इर्द-गिर्द बुनी गई है। ट्रेलर मे दिखाई दिए सीन बताते हैं कि फिल्म में रीयल टच लाने की पूरी कोशिश की गई है। चाहे वह किरदारों को लेकर हो, स्टंट को लेकर हो या फिर लोकेशन को लेकर ही क्यों ना हों।

तीन मिनट के ट्रेलर में कहीं भी आपको रुककर सोचने का मौका नहीं मिलता। कटरीना और सलमान खान की केमिस्ट्री एक बार फिर आपको अपनी ओर खिंचती है। हालांकि ऐसा लगता है कि फिल्म में रोमांस को कम लेकिन स्टंट को ज्यादा जगह दी गई है। निर्देशन के तौर पर ट्रेलर में मजबूती नजर आती है। बताते चलें कि एक था टाइगर को कबीर खान ने निर्देशित किया था जबकि टाइगर जिंदा है को अली अब्बास जफ़र ने निर्देशित किया है।

फिल्म क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को रिलीज होगी और सलमान के पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए लग रहा है कि 2017 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी। बता दें कि यह फिल्म सलमान खान और कटरीना कैफ़ के लिए बहुत मायने रखती है। क्योंकि सलमान खान की पिछली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ और कटरीना की ‘जग्गा जासूस’ बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थीं। जिसके बाद फिर वाह वाही लूटने के लिए यह फिल्म दोनों के लिए कामयाब साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *