बॉलीवुड स्टार्स अबतक अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो को चुनते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। खबर है कि कपिल शर्मा के बुरे वक्त में काम आने वाले सलमान खान ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दूसरा शो चुन लिया है। ऐसे में सवाल उठता है कि कौन- सा शो तो, हम आपको बता दें कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए सुनील ग्रोवर के शो को चुना है। बॉलीवुड के दबंग अपनी फिल्म ट्यूबलाइट का प्रमोशन सुनील ग्रोवर उर्फ मशहूर गुलाटी के शो पर करेंगे।
खबर ये है कि सोनी टीवी ने दो घंटे का एक स्पेशल एपिसोड शूट किया है। इस एपिसोड में सुगंधा मिश्रा, संकेत भोंसले और सुनील ग्रोवर नजर आएंगे। हालांकि सुनील ग्रोवर इस शो में अपने एक बिजी शड्यूल की वजह से नजर नहीं आ पाएंगे। लेकिन इस शो को कपिल शर्मा के शो की टक्कर में देखा जा रहा है। खबरों की मानें तो सलमान खान ने इस एपिसोड के लिए एक प्रोमो भी शूट कर दिया है।
वहीं दूसरी तरफ कपिल के साथ हुए झगड़े के बाद सुनील ने ‘द कपिल शर्मा शो’ को अलविदा कह दिया था। उनके जाने बाद से ही इस शो की टीआरपी लगातार गिर रही है। बीएआरसी की रिपोर्ट की मानें तो ‘द कपिल शर्मा शो’ टीआरपी रेटेड टॉप 5 टीवी प्रोग्राम्स में भी शामिल नहीं है।