अब मैडम तुसाद ने भी हॉलिवुड दंपती एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के मोम के पुतले को अलग-अलग कर दिया है। ऐसा एंजलिना के तलाक की अर्जी देने डालने के बाद ऐसा किया गया है।
Following the news that has shocked celebrity watchers worldwide, we can confirm we have separated Brad Pitt and Angelina Jolie's figures. pic.twitter.com/2juLFaZJED
— Madame Tussauds London (@MadameTussauds) September 21, 2016
इस सिलसिले में संग्रहालय ने एक तस्वीर जारी की है। जिसे उसके आधिकारिक ट्विटर पेज पर डाला है। पोस्ट में कहा गया है कि खबरों के बाद हम पुष्टि कर सकते हैं कि हमने ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली के पुतलों को अलग कर दिया है। दंपती का मोम का पुतला 2013 में लगाया गया था।
इस अलगाव के बाद जोली के पुतले को अदाकार निकोल किडमैन के पुतले के पास रखा गया है और पिट का पुतला मोर्गन फ्रीमैन के साथ रखा गया है। बता दें की मीडिया में खबर जोरों पर है कि एंजलिना जोली ने पिट से तलाक के लिए अदालत में अर्जी दी थी है।