योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह को एक बीयर बार का उद्घाटन करना भारी पड़ा। विपक्ष के हमले के बाद अब सीएम आदित्यनाथ ने भी स्वाति से सफाई मांगी है। बताते चलें कि स्वाति सिंह लखनऊ में अपनी एक दोस्त के बीयर बार का उद्घाटन करने पहुंची थीं।
बीयर बार की ओपनिंग सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिसके बाद स्वाति को विपक्ष की आलोचना का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं इस मामले को लेकर विपक्ष ने सीएम योगी को भी निशाने पर ले लिया है। सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर यूपी सरकार की काफी आलोचना हो रही है।
पूरे मामले की खबर जब योगी आदित्यनाथ को लगी, तो उन्होंने सख्ती दिखाते हुए स्वाति से इस पूरे मामले के लिए सफाई मांगी है। वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले अधिकारियों से भी अपनी स्थिति साफ करने को कहा है। इस बारे में अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए गए हैं।