दलित छात्र की आत्महत्या पर सियासत तेज

हैदराबाद। दलित छात्र की खुदकुशी को लेकर सियासत तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने जहां केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय पर लगे आरोपों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है, वहीं हैदराबाद में छात्र संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन तेज कर दिया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को हैदराबाद पहुंचे और सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिले।

राहुल गांधी ने कहा कि छात्र अन्याय और यूनिवर्सिटी में दलित छात्रों के सामाजिक बहिष्कार के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में छात्र के पास आत्महत्या के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था। वाइस चांसलर ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। उन्होंने रोहित के परिवार से भी मिलना ठीक नहीं समझा। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने रोहित वेमुला के परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि मुआवजा सिर्फ पैसे से नहीं बल्कि सम्मान भी दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों के विरोध को दबाने की कोशिश हो रही है। राहुल गांधी ने भरोसा दिलाया की कांग्रेस पार्टी और वे खुद छात्रों की लड़ाई में साथ खड़े हैं और वे इस व्यवस्था के हिमायती हैं कि सबको अपनी बात रखने का हक होना चाहिए।

कांग्रेस ने इस मामले में केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय का नाम आने के बाद केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं। कांग्रेस ने सरकार को दलित विरोधी बताते हुए बंडारू दत्तात्रेय का इस्तीफा मांगा है। सीपीएम ने भी केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है। वाईएसआर कांग्रेस ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को लोकतंत्र की हत्या बताते हुए बंडारू दत्तात्रेय को बर्खास्त करने की मांग की है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘यह खुदकुशी नहीं हत्या है। यह लोकतंत्र, सोशल जस्टिस और समानता की हत्या है। मोदी जी को अपने मंत्री को बर्खास्त कर देश से माफी मांगनी चाहिए।’ वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने दो सदस्यीय टीम को हैदराबाद रवाना कर दिया है।

आत्महत्या के इस मामले में केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय, भाजपा एमएलसी रामचंद्र राव और यूनिवर्सिटी के कुलपति समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।दत्तात्रेय पर छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने और एससी/एसटी एक्ट के उल्लंघन का आरोप है। केंद्रीय मंत्री और कुलपति को हटाने के लिए हैदराबाद और दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन हुए। केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू पर आरोप है कि उनके कहने पर ही दलित छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। हालांकि बंडारू ने आरोपों से इनकार किया है।

भूख हड़ताल पर एफटीआईआई के छात्र
दलित छात्र की आत्‍महत्‍या के विरोध में एफटीआईआई पुणे के छात्रों ने एक दिन की भूख हड़ताल की।  प्रदर्शनकारी छात्रों ने दलित छात्र की खुदकुशी को राज्य प्रायोजित हत्या करार दिया। मंगलवार सुबह तेलंगाना जागृति युवा मोर्चा ने हैदराबाद में दत्तात्रेय के घर के बाहर प्रदर्शन किया।

मिलेगा इंसाफ – गहलोत 
केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा है कि हैदराबाद में दलित छात्र की खुदकुशी के मामले में सूचना जुटाई जा रही है और मामले में न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *