कसूरी की पुस्तक का लोकार्पण रुकवाने को सुधींद्र कुलकर्णी पर फेंकी स्याही

मुंबई: शिव सेना की मुंबई में दबंगई लगातार बढ़ती जा रही है । चंद रोज पहले शिव सेना ने पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली खान का मुशायरा रद्द करा दिया था और अब पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की पुस्तक के विमोचन को रद्द कराने की तैयारी है ।
लोकार्पण समारोह से कुछ ही घंटे पहले कार्यक्रम के आयोजक सुधींद्र कुलकर्णी ने आरोप लगाया है कि शिवसेना सदस्यों ने उन पर स्याही फेंकी। आपको बता दें कि शिवसेना ने पुस्तक के विमोचन का कार्यक्रम रद्द करने की मांग की थी।
कुलकर्णी ने कहा, ‘शिवसैनिकों ने मेरे घर के बाहर मुझ पर हमला किया। जैसे ही मैं निकल रहा था उन्होंने मेरे चेहरे पर स्याही पोत दी। उन्होंने मुझसे अपशब्द भी कहें।’ इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना में आठ से दस सेना कार्यकर्ता शामिल थे।  इस घटना के  बावजूद आज शाम को वर्ली में स्थित नेहरू सेंटर में उनकी बुक का विमोचन कड़ी सुरक्षा के बीच होगा।
शिवसेना ने की थी विमोचन रद्द करने की मांग
इससे पहले शिवसेना ने पड़ोसी देश के आतंकवाद का समर्थन करने का हवाला देते हुए चेतावनी दी थी कि कार्यक्रम अगर रद्द नहीं किया गया तो बाधित किया जाएगा। सेना विभाग प्रमुख आशीष चेंबूरकर ने नेहरू तारामंडल के निदेशक को एक पत्र लिखा था, जिसमें मांग की कि कार्यक्रम को रद्द किया जाए और आयोजकों को उसके अनुसार सूचित किया जाए।
चेंबूरकर ने कहा, ‘नेहरू तारामंडल के लोगों ने जहां कार्यक्रम होना है, हमसे कहा कि वो इसे रद्द करने का प्रयास करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हमने उन्हें सूचित किया है कि अगर कार्यक्रम रद्द नहीं किया जाता है तो हम उसे बाधित करेंगे।’
आपको बता दें कि कसूरी 12 अक्तूबर को मुंबई में ‘नाइदर ए हॉक नॉर ए डोव :एन इंसाइडर्स एकाउन्ट ऑफ पाकिस्तान्स फॉरेन पॉलिसी’ का मुंबई में हॉल ऑफ कल्चर, नेहरू सेंटर, वरली में विमोचन करेंगे।
घटना पर तत्काल प्रतिक्रिया
* कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने स्याही पोते जाने की घटना की निंदा की है उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे अपने गुंडों को काबू में रखें।
* एनसीपी ने इस घटना के लिए महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार को घेरा है।
* बीजेपी की सायना एनसी ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इस प्रकार की किसी भी घटना को इजाजत नहीं दी जा सकती।
 भाजपा के थिंक टैंक रहै हे सुधींद्र कुलकर्णी?
कुलकर्णी फॉरेन पॉलिसी थिंक टैंक ऑब्जर्वर एंड रिसर्च फाउन्डेशन के चेयरमैन हैं। उन्हीं के ऑर्गनाइजेशन की तरफ से कसूरी की लिखी बुक की लॉन्चिंग होनी है। कुलकर्णी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और बीजेपी के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी के स्पीच राइटर तथा भाजपा के थिंक टैंक रहे हैं। आईआईटी ग्रैजुएट कुलकर्णी ने 13 साल बीजेपी में रहने के बाद 2009 में पार्टी का साथ छोड़ दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *