कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार में पहले चरण का मतदान,जमुई में महागंठबंधन व एनडीए के कार्यकर्ता भिड़े

ओपिनियन पोस्ट टीम

पटना। विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। आज बिहार के 10 जिलों की 49 सीटों पर मतदान हो रहा है। कई जगहों पर ईवीएम खराब होने की सूचना है। कई जगहों पर ईवीएम बदलने और ठीक होने के कारण देरी से चुनाव शुरू हो पाया। इसके बावजूद लोगों में वोटिंग के लिए जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में युवाओं में वोटिंग को लेकर जोश दिख रहा है। सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग प्रकिया के पहले 3 घंटों में 20 फीसदी से ज्‍यादा मतदान हुआ। सुबह 11 बजे तक 27.34 मतदान दर्ज किया गया। इससे पहले सुबह 10 बजे तक 20.2 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया था। जमुई में बूथ संख्या 156 पर महागंठबंधन व एनडीए के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये हैं और इसमें चार लोग घायल हो गये हैं।
गौरतलब हो कि कुल 13 हजार 212 मतदान केंद्रों पर एक करोड़ 35 लाख 72 हजार 339 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदाता अपनी ऊंगली से राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे। पहले चरण में 583 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इनमें 529 पुरुष एवं 54 महिला शामिल हैं। मतदान को लेकर 13 हजार 212 सेंट्रल यूनिट व 14 हजार 413 बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा।
कमजोर वर्ग के 6102 टोले चिह्नित
चुनाव आयोग की ओर से 6102 कमजोर वर्ग के टोलों को चिह्नित किया गया है। इन टोलों के 3 लाख 48 हजार 971 मतदाताओं को डराने-धमकाने की घटना की आशंका है। इन इलाकों के 15 हजार 341 उपद्रवियों को चिह्नित किया गया है। साथ ही 47 हजार 392 व्यक्तियों से बांड भरवाए गए हैं।
2141 बूथों पर वीवी पैट का उपयोग
पहले चरण में 2141 बूथों पर वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवी पैट) का प्रयोग किया जाएगा। इन बूथों पर मतदाताओं को वीवी पैट से निकलने वाली पर्ची में दिखेगा कि उन्होंने किसे वोट दिया। श्री लक्ष्मणन ने बताया कि 96 प्रतिशत वोटरों को मतदाता पर्ची वितरित कर दी गई है। जिन्हें मतदाता पर्ची नहीं मिली है, वे मतदान केंद्र पर भी पर्ची प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा ईपिक एवं चुनाव आयोग द्वारा स्वीकृति 11 दस्तावेजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन जिलो में हो रही है वोटिंग
बेगूसराय, नवादा, बांका, मुंगेर, शेखपुरा, खगड़िया, भागलपुर, लखीसराय, समस्तीपुर, जमुई
पड़ोसी राज्यों की सीमा सील
चुनाव आयोग के निर्देश पर सुरक्षा की पुख्ता तैयारी की गई है। पड़ोसी राज्यों से लगने वाली सीमाओं को सील कर दिया गया है। पड़ोसी राज्यों के भी सीमावर्ती इलाकों में हाईअलर्ट किया गया है। रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि मतदान वाले इलाकों में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सभी बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
एक दिन पूर्व 13 लोगों के पास से 19 करोड़ रुपये बरामद
चुनाव के प्रथम चरण के मतदान से एक दिन पूर्व रविवार को 13 व्यक्तियों के पास से लगभग 19 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। निर्वाचन आयोग ने यहां जारी एक बयान में कहा, “आयकर अधिकारियों ने आयोग को सूचित किया है कि तलाशी के बाद दिल्ली और बिहार के मुजफ्फरपुर में लगभग 19 करोड़ रुपये की बेहिसाबी धनराशि बरामद हुई है।”
आयोग ने कहा कि पांच करोड़ रुपये से अधिक राष्ट्रीय राजधानी में नौ व्यक्तियों के पास से और 13.75 करोड़ रुपये मुजफ्फरपुर में चार व्यक्तियों के पास से बरामद हुए हैं। निर्वाचन आयोग ने आयकर विभाग को निर्देश दिया है कि बिहार चुनाव से संबंधित हवाला कारोबार पर पिछले महीने एक टीवी चैनल द्वारा किए गए एक स्टिंग ऑपरेशन पर कार्रवाई करे।
बयान में कहा गया है कि बेहिसाबी धनराशि के स्रोत के बारे में पता लगाने के लिए जांच जारी है। बयान में कहा गया है, “मौजूदा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चिन्हित और संदिग्ध हवाला संचालकों पर अधिकारी नजर रखे हुए हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *