ट्रेन में धमाका सुरक्षा के लिए चुनौती 

भोपाल।

एक ऐसी घटना घटना घट गई है जिससे यात्री ट्रेनों समेत संपूर्ण रेलवे की सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर सवाल खड़ा हो गया है, क्‍योंकि छोटे स्‍टेशनों पर सुरक्षा जांच की पुख्‍ता व्‍यवस्‍था नहीं होती है। हालांकि ब्लास्ट की वजह का पता नहीं चल सका है, लेकिन मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि धमाके में गन पाउडर की गंध आने की खबर है, जिसकी जांच जारी है।

मध्‍य प्रदेश में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में धमाका होने से 12 लोग जख्मी हो गए और ट्रेन में रखे सूटकेस में विस्‍फोट से कोच में छेद हो गया। विस्‍फोट यहां से 120 किलोमीटर दूर कालापीपल में जबड़ी स्टेशन के पास मंगलवार सुबह भोपाल-उज्जैन पैसेंजर (59320) ट्रेन के जनरल कोच में हुआ।

जीआरपी एसपी कृष्णा वेणी ने शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से ब्लास्ट होने की बात कही, लेकिन सूटकेस में विस्फोटक होने के संकेत भी दिए हैं। भोपाल रेल डिवीजन के पीआरओ आईए सिद्दीकी ने बताया कि घायल यात्रियों को कालापीपल के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। मेडिकल टीम भी भेजी गई है।

ब्लास्ट सुबह करीब 10 बजे हुआ। शाजापुर से डॉग स्क्वॉड को भेजा गया है। भोपाल से बम निरोधक दस्ता भी भेजा गया है। एसपी मोनिका शुक्ला मौके पर पहुंच गई हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंच गए हैं। एटीएस और फॉरेसिंक टीम जांच कर रही है। मैं इस घटना पर नजर रख रहा हूं।’

एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया कि ब्लास्ट के बाद डिब्बे में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग ट्रेन से कूद गए, जिसकी वजह से उन्हें चोटें आईं। इनमें कुछ बुजुर्ग भी शामिल थे। ब्लास्ट की आवाज सुनकर कुछ लोगों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका।

इस घटना के बाद पहले खबर आई कि ब्लास्ट मोबाइल की बैटरी के फटने की वजह से हुआ। बाद में खुद जीआरपी ने इसकी वजह शॉट सर्किट बताई। फिर खबर आई कि ब्लास्ट एक सूटकेस में हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *