निशा शर्मा।
शर्मिला टैगोर के घर करीना के बेटे के बाद एक और नन्हा मेहमान आने वाला है। जी आप सोच रहे होंगे की वह कौन है तो हम आपको बता दें कि शर्मिला टैगोर की बड़ी बेटी, सेफ अली खान की बहन और कुणाल खेमू की पत्नी सोहा अली खान प्रेग्नेंट है।
इसकी जानकारी खुद कुणाल ने एक अंग्रेजी वेबसाइट को दी है। कुणाल ने कहा कि ‘मैं और सोहा दोनों इस बात की पुष्टि करते हैं कि हमारे घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। ये हमारा पहला पहला ज्वाइंट वेंचर है।
खबर यह भी है कि सोहा दिसंबर में बच्चे को जन्म दे सकती हैं। ऐसे में करीना के बेटे तैमूर के बाद दादी बनी शर्मिला टैगोर अब नानी बनने के लिए उत्केसाहित हैं।
बताते चलें कि सोहा और कुणाल की शादी को इस जनवरी में दो साल हो चुके हैं। सोहा और कुणाल ने एक लम्बा समय एक साथ बिताने के बाद परिवार की मर्जी से प्रेम विवाह किया था। विवाह के एक साल बाद दोनों की शादी टूटने की खबरें मीडिया में आती रहीं थी जिसका सोहा और उनके पति कुणाल ने जोरदार खंडन किया था । सोहा का कहना था कि उन्होंने अपने माता-पिता की मजबूत शादी देखी है और उनका भी शादी में पूरा विश्वास है।