दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की लोकप्रिय जोड़ी ने रिएलिटी शो ‘नच बलिये 8’ जीत लिया है और उन्होंने इसका पूरा श्रेय अपने प्रशंसकों को दिया। कार्यक्रम का फिनाले 25 जून की रात को हुआ था।
हम अपने प्रशंसकों के शुक्रगुजार हैं, जिनकी मदद से हम यह ट्रॉफी अपने घर ले जा सके। दर्शक हमारे परिवार की तरह हैं और उन्होंने हमारे सपने को पूरा करने में मदद की है।
टीवी की मशहूर अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी और एक्टर विवेक ने जनवरी, 2016 में शादी की थी। नच बलिए का खिताब जीतने के बाद उन्होंने कहा, ‘हमने हाल में ही शादी की है और एक-दूसरे के बारे में जानने के लिए बहुत कुछ था।
Congratulations #Divek for winning #NachBaliye8 ! Send them your best wishes in the comments below! #NachBaliye8Finale pic.twitter.com/ukCQTQH2UV
— StarPlus (@StarPlus) June 25, 2017
विवेक ने कहा, “हम दोनों एक दूसरे के साथ समय बिताना चाहते थे, एक-दूसरे को समझना चाहते थे और हमें लगता है कि हमारी यह इच्छा इस शो में पूरी हुई।”
दिव्यांका ने अपने पति की तारीफ करते हुए कहा- “मैंने विवेक से बहुत कुछ सीखा और उनका मानना है कि कुछ भी असंभव नहीं है। कोरियोग्राफी कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, वह हमेशा कहता था कि हम इसे आसानी से कर लेंगे।