जोधपुर कोर्ट में सुबह 10:30 बजे से सलमान खान की सजा पर फैसला होगा, उससे पहले कोर्ट के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान के खिलाफ जोधपुर कोर्ट आज फैसला सुनाएगी। वाइल्ड लाइफ एक्ट की धारा 149 के तहत इस मामले में सात साल अधिकतम सजा का प्रावधान है। इस मामले में अंतिम बहस 28 मार्च को हुई थी। गुरुवार को सुबह साढ़े दस बजे से सुनवाई शुरू होगी। सलमान खान समेत केस में आरोपी दूसरे कलाकार सैफ, सोनाली और तब्बू भी एक दिन पहले ही जोधपुर पहुंच गए हैं।

क्या है मामला

सलमान खान पर जोधपुर में 1998 में फिल्म “हम साथ-साथ” हैं की शूटिंग के दौरान 3 काले हिरणों और 2 चिंकारा के शिकार का आरोप लगा। इन मामलों में सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान, तब्बू और नीलम पर उन्हें शिकार के उकसाने का आरोप लगा। इन मामलों में वो 2 बार जोधपुर की जेल में भी रहे। करीब 20 साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक सलमान पर इनकी तलवार लटकी हुई है। जेल जाने का खतरा बना हुआ है।