501 रुपए में मिल सकता है 8 हजार रुपए वाला फोन जाने कैसे

भारत में ही बनने वाले चैंपवन सी1 नाम के इस स्मार्टफोन को 18 नवंबर से एक फ्लैश सेल में सिर्फ 501 रुपए में बेचा जाएगा। करीब आठ हजार रुपए की ऑरिजनल प्राइस वाले इस फोन की सेल 18 नवंबर, शुक्रवार को सुबह 11 बजे शुरू होगी।

स्मार्टफोन 501 रुपए में पाने के लिए क्या करें जाने

कंपनी ने फोन खरीदने वालों के लिए एक अजब ऑनलाइन तरीका निकाला है. इसमें ग्राहक को पहले 51 रुपए का चैंप1 क्लीन मास्टर मोबाइल ऐप खरीदना होगा। जिसे 3 नवंबर से ही खरीदा सकता है। क्लीन मास्टर ऐप में अपनी जरूरी डीटेल डालकर का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें और कंफर्म ऑर्डर पर क्लिक करें।

इसके बाद एक पेमेंट विंडो ओपन होगी, जिसमें अपना मोबाइल नंबर, ईमेल डालने के बाद क्रेडिट/डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग/वॉलेट से 51 रुपए का पेमेंट करना होगा।

कंपनी के मुताबिक केवल ऐसा करने वाले एग्जिस्टिंग कस्टमर की फ्लैश सेल में फोन खरीद पाएंगे और कोई भी प्री-बुकिंग ऑर्डर नहीं लिया जाएगा। 51 रुपए खर्च करने के बाद कस्टमर सेल में हिस्सा लेने के लिए योग्य हो जाएगा।

फर्स्ट स्टेप में 51 रुपए का खर्च चैंप1 क्लीन मास्टर ऐप डाउनलोड करने के लिए लिया जाएगा, 501 रुपए में इसे नहीं जोड़ा जाएगा। अगर कस्टमर 18 तारीख की फ्लैश सेल में फोन खरीदने में कामयाब हो जाता है तो 501 रुपए का ये फोन केवल कैश ऑन डिलिवरी पर ही दिया जाएगा।

फोन में क्या हैं फीचर्स-

इस स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन का रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का होगा।

इसके अलावा फोन में 2500 एमएएच की बैटरी लगी है। इतना ही नहीं चैंप सी एलटीई एनेबल डुअल सिम स्मार्टफोन है और इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *