सैमसंग का पहला डुअल रियर कैमरा स्मार्टफोन

नई दिल्ली।

स्‍मार्टफोन में आमतौर पर एक ही कैमरा होता है जो बेहतर तस्‍वीरें खींचता है, लेकिन अब दो कैमरासेटअप वाले फोन आने लगे हैं। सवाल उठता है कि दो कैमरा सेटअप वाला फोन क्‍यों लिया जाए। इसका एक सरल सा जवाब है कि डुअल कैमरा सेटअप वाले फोन से जब आप तस्‍वीरें खींचते हैं तो एक कैमरा सामने के दृश्‍य पर फोकस होता है तो दूसरा आसपास के दृश्‍यों पर फोकस होता है। फोन के अंदर एक सेंसर लगा होता है जो दोनों कैमरों की तस्‍वीरों के साथ सामंजस्‍य बिठाकर सिंगल कैमरा सेटअप वाले फोन के मुकाबले ज्‍यादा बेहतर तस्‍वीर देने में सक्षम होता है।

अब सैमसंग गैलेक्‍सी का भी डुअल कैमरे वाला फोन आने वाला है। हाल ही में खबर आई थी कि सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोट 8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, लेकिन अब एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आने वाला गैलेक्सी सी10 स्मार्टफोन सैमसंग का पहला डुअल रियर सेटअप कैमरा वाला स्मार्टफोन होगा।

प्राइसबाबा और टिपस्टर ऑनलीक्स ने आने वाले गैलेक्सी सी10 की एक तस्‍वीर जारी की है और इस तस्वीर में स्मार्टफोन के रियर पैनल पर साफतौर पर डुअल रियर कैमरा सेटअप नजर आ रहा है।

इस स्मार्टफोम को लेकर सामने आई पिछली रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसमें मिड बजट रेंज के लेटेस्ट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट हो सकता है। गैलेक्सी सी10 में सी9 प्रो की तरह ही 6जीबी रैम दी जा सकती है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले होने का दावा किया जा रहा है।

सैमसंग अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन से पहले मिड रेंज स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप देगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत तक आने वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 में भी डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *