अगर आप के पास 500 सौ के पुराने नोट अभी भी हैं तो आप को परेशान होने की जरुरत नहीं हैं। आरबीआई ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि ‘भारतीय रिज़र्व बैंक जनता को सूचित करता है कि 500 और हज़ार रुपये के पुराने नोट जिनका कानूनी दर्जा अब नहीं रहा है, इन नोटों को अब भी रिज़र्व बैंक के काउंटरों पर मौजूदा सीमा के तहत बदलवाया जा सकता है।’
कहां-कहां चलेंगे 500 के पुराने नोट
- यही नहीं आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार के स्कूलों, म्यूनिसिपेलिटी और लोकल बॉडी स्कूल्स की 2000 रुपए तक की फीस के लिए 500 के पुराने नोटों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- सरकारी और राज्य सरकार के कॉलेजों में भी 500 रुपए के नोट से फीस ली जाएगी
- ग्राहक कॉपरेटिव स्टोर्स में भी 500 रुपए के पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे और इसकी लिमिट 5000 रुपए ही होगी।
- प्रीपेड मोबाइल के टॉप-अप के लिए भी 500 का पुराना नोट इस्तेमाल किया जा सकता है।
- 15 दिसंबर तक आप पब्लिक यूटिलिटी बिलों के पेमेंट के लिए 500 के नोट का उपयोग कर सकेंगे। इसमें सिर्फ पानी और बिजलों का भुगतान शामिल है। ये सुविधा सिर्फ इंडीविजुएल और हाउसहोल्डर्स के लिए मान्य होगी।
- जरूरी सेवाओं जैसे सरकारी अस्पताल, रेल-एयर बुकिंग, दूध बूथ, पेट्रोल पंपों पर पुराने नोट अब 15 दिसंबर तक चलेंगे। सरकार ने इन जगहों पर 24 नवंबर तक ही पुराने नोट चलाने का फैसला किया था।
- रोड और ट्रांसपोर्ट मंत्रालय ने तय किया है कि 2 दिसंबर तक टोल नहीं लिया जाएगा। लेकिन 3 दिसंबर से 15 दिसंबर तक इन टोल प्लाजा पर आप 500 के पुराने नोटों के जरिए टोल दे सकते हैं।
- विदेशी नागरिकों को एक हफ्ते में सिर्फ 5000 रुपए तक की विदेशी करेंसी एक्सचेंज करने की अनुमति होगी। इसकी जानकारी उनके पासपोर्ट में भी देनी पड़ेगी। इसके बारे में जरूरी निर्देश आरबीआई की तरफ से आगे जारी किए जा सकते हैं।