नई दिल्ली। महीने में दूसरी बार पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए गए हैं, लेकिन डीजल ग्राहकों के लिए राहत की खबर है। पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 58 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है और डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 31 पैसे की कमी की गई है। अंतरराष्ट्रीय रुझानों के मुताबिक नई कीमतें तय की गई हैं। बृहस्पतिवार की रात से पेट्रोल की कीमत 64.05 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी जो पहले 63.47 रुपये प्रति लीटर थी। इसी तरह, डीजल की कीमत अब प्रति लीटर 52.63 रुपये हो जाएगी, जो अब तक 52.94 रुपये प्रति लीटर थी।
इस महीने में पेट्रोल की कीमतों में हुई यह दूसरी बढ़ोत्तरी है जबकि डीजल की कीमतें पिछली बार बढ़ाई गई थीं, लेकिन इस बार घटाई गई हैं। इससे पहले पेट्रोल के दामों में 3.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 2.67 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी। बढ़ी हुई कीमतें 1 सितंबर से लागू हुईं थी। स्वतंत्रता दिवस पर पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की गई थी। उस दौरान पेट्रोल के दाम में 1 रुपया प्रति लीटर और डीजल के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई थी।