ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे जल्दी ही एक बड़ी सौगात देने जा रहा है। मीडिया में आई खबर के मुताबिक रेलवे जल्द ही तत्काल के टिकटों के कैंसलेशन पर आधा पैसा यानी 50% राशि रिफंड में देगा। बताया जा रहा है कि एक जुलाई से यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) में बदलाव की तैयारी है। खबर है कि  1 जुलाई से रेलवे सुविधा तत्काल के टिकटों पर 50 फीसदी रिफंड देने सहित कई बड़े बदलाव करने की तैयारी में है। अभी तक तत्काल टिकटों के कैंसलेशन पर कोई पैसा नहीं मिलता है। इसके साथ ही प्रतीक्षा सूची से जुड़ी टिकट प्रणाली में भी बदलाव कर रहा है। साथ ही खबर है कि आरएसी बर्थ को भी अब कन्फर्म माना जाएगा। इस बदलाव का मुख्य कारण आरक्षित कोच में यात्रियों में विवाद रोकना बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि अब रिजर्वेशन टिकट क्षेत्रिये भाषाओं में भी प्रिंट की सुविधा होगी। बता दें कि इससे पहले हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में टिकट का प्रिंट आता था।

राजधानी शताब्दी ट्रेनों से पावर कार हटाकर यात्री कोच बढ़ाए जाने का अनुमान है।उत्तर पश्चिम रेलवे ने दो किराया स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई है।

प्रीमियम ट्रेनों एवं फ्लैक्सी फेयर प्रणाली भी खत्म की जा सकती है। दरअसल रेलवे ने इस प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए शुरू किया था।  इस योजना के लागू होने के बाद राजधानी, शताब्दी और दुरंतों ट्रेनों के बुकिंग में 15 से 20 फीसदी की कमी आई है। इसे देखते हुए बोर्ड पुनर्विचार कर रहा है।