मोदी से मिले योगी

नई दिल्ली।

यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ मंगलवार को दिल्ली पहुंचे। सीएम चुने जाने के बाद उनका दिल्ली का यह पहला दौरा है। योगी ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि योगी का राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति के अलावा कई अन्‍य भाजपा नेताओं से भी मिलने का कार्यक्रम है।

इससे पहले योगी सरकार ने सोमवार शाम अखिलेश सरकार में नियुक्‍त सभी गैरसरकारी सलाहकारों, उपाध्‍यक्षों और चेयरमैनों को हटा दिया था। इस संबंध में मुख्‍य सचिव राहुल भटनागर ने आदेश जारी किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में अपने टेन्योर के पहले दिन राज्य के सभी विभागों के अफसरों के साथ पहली बैठक की।

इस दौरान योगी ने अफसरों को ईमानदारी, स्वच्छता और कामकाज में पारदर्शिता लाने की शपथ दिलाई। सरकार आगे कैसे काम करेगी,  इस पर भी चर्चा की। बैठकों में दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी मौजूद थे।

सीएम ने सभी अफसरों से 15 दिन के अंदर संपत्ति की जानकारी देने को भी कहा है। वहीं, पुलिस विभाग में मेरिट के आधार पर नौकरियां देने पर जोर दिया। योगी ने अफसरों से कहा, राज्य के सभी अफसर 15 दिन में सभी संपत्त‍ि और इनकम टैक्स की जानकारी दें। पुलिस विभाग में मेरिट के आधार पर भर्ती की जाए। थानों में किसी भी तरह का राजनीतिक दबाव न हो। लोक संकल्प के हिसाब से योजनाएं बनाएं।

योगी ने सभी अफसरों से कहा था कि वे मीटिंग में अपने साथ बीजेपी का संकल्प पत्र लेकर आएं। महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। अभी तक आप लोग अपने हिसाब से काम कर रहे थे,  अब मेरे हिसाब से काम होगा। सभी अधिकारी पूर्वांचल के विकास पर खासकर फोकस करें। थानों में किसी तरह का कोई राजनीतिक दबाव नहीं होना चाहिए। मैं हर हफ्ते एक-एक विभाग की रिपोर्ट लेता रहूंगा।

योगी का कार्यक्रम

योगी राजनाथ सिंह से 17 अकबर रोड स्थित उनके आवास पर मिलेंगे। करीब 2 बजे वह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे। 2:45 पर वे 11 अकबर रोड पर अमित शाह से मिलेंगे और वहां यूपी के मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर चर्चा होगी। इसके बाद 4:30 बजे योगी की मुलाकात 8 सफदरगंज लेन में सुषमा स्वराज से होगी। 5 बजे योगी आडवाणी से उनके आवास पर मिलेंगे। इसके बाद 5:50 पर लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *