नई दिल्ली।

कुछ स्‍कूली बच्‍चे ऐसे हैं जो अपराध को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। पहले हरियाणा फिर यूपी और अब फिर हरियाणा में स्‍कूली बच्‍चे की एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने हर किसी के दिल को दहला कर रख दिया है। हरियाणा के यमुनानगर में डांटने से खफा 12वीं कक्षा के छात्र ने प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे स्‍कूल में अफरा तफरी मच गई।

मामला थॉपर कॉलोनी में मौजूद स्वामी विवेकानंद स्कूल का है। प्रिंसिपल को घायल हालत में अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने प्रिंसिपल पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है।

घटना शनिवार सुबह 11:30 बजे की है। घटना के वक्त स्कूल में पैरेंट्स टीचर मीटिंग चल रही थी। प्रिंसिपल रीतू छाबड़ा पर तीन फायर करने के बाद छात्र ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन उसे लोगों ने पकड़ लिया और उसकी खूब पिटाई की। प्रिंसिपल को एक गोली चेहरे पर, एक कंधे पर और एक बाजू में लगी। गोली लगते ही प्रिंसिपल गिर गई।

बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल को मारने के लिए छात्र अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर आया था। हालांकि पुलिस ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है। पूछताछ में छात्र ने बताया कि प्रिंसिपल उसे टॉर्चर करती थी, इसलिए उसने फायरिंग की। आरोपी छात्र अच्छे परिवार से बताया जाता है।

स्‍कूल में टीचर-पेरेंट्स मीटिंग चह रही थी। इसी दौरान 12वीं का छात्र सिवास वहां आया और प्रिंसिपल पर रिवाल्‍वर से एक के बाद एक फायर कर दिया। उसने चार गोलियां चलाई्ं, जिनमें से तीन प्रिंसिपल को लगी। दहशत में बच्चे इधर उधर भागने लगे।

एसपी राजेश कालिया ने बताया कि आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रिंसिपल रीतू छाबड़ा को गोली मारने वाला छात्र कॉमर्स साइड का छात्र है। मामले की जांच जारी है।

आरोपी को जानने वाले लोगों का कहना है कि छात्र ने पूरे प्लान से प्रिंसिपल की हत्या की और इसके लिए वो अपने पिता का लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर स्कूल में आया था। सुबह-सुबह स्कूल प्रिंसिपल की हत्या की खबर से क्षेत्र में अचानक हुई इस घटना से सनसनी फैल गई।